डीएनए हिंदी: क्या आप पैसे लेकर किसी को डेट कर सकते हैं? ये सवाल शायद आपको थोड़ा अटपटा लगे, पर एक लड़की के लिए यह हकीकत है. अमेरिका के लॉस एजेंलिस में रहने वाली लेक्सी ने दावा किया है कि वह डेटिंग पर जाकर लाखों रुपये की कमाई कर चुकी है. वह पैसों के अलावा गिफ्टस भी लेती है. उसने खुद कहा है कि वह लड़की पर डेट 40 हजार रुपये चार्ज करती है.
लेक्सी की उम्र महज 24 साल है लेकिन वह डेटिंग के जरिए लाखों कमा चुकी हैं. वह हॉलीवुड में एक पार्ट टाइम एक्ट्रेस हैं. वह पहले न्यूजर्सी में रहती थीं, इन दिनों वह लॉस एंजेलिस में रहती हैं.
इसे भी पढ़ें- तेंदुए को खा गया टाइगर, तड़पता रह गया खूंखार शिकारी, नोचकर खा लिया शरीर
वीडियो में खुद बताया कैसा है प्रोफेशन?
लेक्सी ने Truly वीडियो के जरिए अपनी हकीकत बताई है. उन्होंने खुलकर रिलेशनशिप और डेटिंग पर बातचीत की. लेक्सी का कहना है कि वह लड़कों की कई डीमांड पूरी करती हैं. वह डेट पर जाने के लिए मिनिमम 40,000 रुपये लेते हैं.
इसे भी पढ़ें- Twitter पर लड़की ने मांगी मदद, कलाकार यूजर्स ने जमकर उड़ाया मजाक
कैसे लड़कों को पसंद करती हैं लेक्सी?
लेक्सी हमेशा अमीर लड़कों को डेट करती हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें हंसने वाले मर्द पसंद आते हैं. वह इस अजीब जॉब को चुनने से पहले दो सीरियस रिलेशनशिप में भी रह चुकी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
OMG: पैसे लेकर 'गर्लफ्रेंड' बनती है ये लड़की, कमाई जानकर दंग रह जाएंगे आप