यूपी के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर रसोईघर में एक नौकरानी पेशाब करती हुई नजर आ रही है. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. दरअसल जिस घर में ये मेड काम करती है उस घर के लोगों की काफी समय से तबियत खराब चल रही थी. तभी मेड का किचन में एक वीडियो सामने आया है.
दरवाजा बंद करके करती थी टॉयलेट
इस वीडियो में नौकरानी किचिन का दरवाजा बंद करती है और साइड में जाकर एक बर्तन में टॉयलेट करने लग जाती है. वीडियो गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक का बताया जा रहा है. मकान मालिक का पूरा परिवार लंबे समय से बीमार चल रहा था दवा कराने के बाद भी बीमारी सही नहीं हो रही थी. तभ रियल एस्टेट के व्यापाकी को खान-पान पर संदेह हुआ.
किचिन में लगा दिया कैमरा
मकान मालिक ने रसोई पर नजर रखने के लिए कैमरा लगा दिया. परिवार देखना चाहता था कि आखिरी वह जो खाना खा रहे हैं, क्या उसमें तो कुछ गलत मिलाकर नहीं खिलाया जा रहा? आखिरकार वह सच्चाई सामने आ ही गई, जिसकी तलाश थी.
#Ghaziabad- #CrossingRepublik की एक सोसाइटी में कामवाली पिछले 8 सालों से एक परिवार में खाना बनाने का काम करती थी, 14 अक्टूबर को मालकिन को मोबाइल में वीडियो मिली कि रीना पहले बर्तन में मूत्र करती है और फिर उसी में रोटियां बनाती रही है। महिला की शिकयत पर FIR दर्ज हुई।#viralvideo pic.twitter.com/AqJQ6UW6t1
— विभोर अग्रवाल🇮🇳 (@IVibhorAggarwal) October 16, 2024
खाने के बीच लाकर रख देती थी
वीडियो के सामने आते ही लोगों की आखें फटी की फटी रह गई. इतना ही नहीं महिला पेशाब किए हुए बर्तन को खाना बनाने के बीच लाकर रख देती है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि वह इसी पेशाब में आटा गूंथती है. मीडिया रिपोर्ट में एक दावा ये भी है कि परिवार वालों को शक था कि नौकरानी उनके घर से सामान चुराकर ले जाती है.
जब पुलिस के सामने हुई पेशी
परिवार वालों ने महिला के शिकायत पुलिस से कर दी और जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो महिला ने सभी आरोपो की खंडना कर दी, लेकिन जब पुलिस ने वीडियो दिखाया तो महिला कुछ नहीं बोल पाई और चुप्पी साध के रह गई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
घर में काम करने वाली मेड ने किया गंदा काम, खाने के सामान के बीच की पेशाब, Video Viral