Trending News: हाल ही में एक वायरल वीडियो में Gen Z के एक शादी को दिखाया गया, जिसमें दूल्हा-दुल्हन पारंपरिक वचनों के बजाय इंटरनेट और सोशल मीडिया से जुड़ी बातों पर वचन ले रहे हैं. इस वीडियो में दूल्हा दुल्हन से कहता है, "मैं तुम्हारे साथ सोशल मीडिया की ट्रोलिंग का सामना करूंगा, जबकि दुल्हन जवाब देती है, "तुम मुझे कभी स्किनकेयर करने से नहीं रोकोगे.
ये ले रहे वचन
वीडियो में दूल्हा और दुल्हन के बीच मजेदार वचन होते हैं, जैसे "तुम मुझे पबजी खेलने से कभी नहीं रोकोगे, और अगर हमारी स्नैपस्ट्रीक टूटती है, तो मैं सबसे पहले डिवोर्स की स्टोरी डालूंगी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है. इसे अब तक 14 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Viral: अब न सुनने पडे़ंगे ताने न होंगे लेट, मार्केट में आ गई Zip वाली साड़ी, देखें Video
लोगों को नहीं रुक रही हंसी
इस अनोखे शादी के वचन को देख कर सोशल मीडिया पर यूजर्स को खूब हंस रहे हैं. कमेंट सेक्शन में लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जैसे आप दोनों सच में अच्छे लगते हो और मैं आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करती हूं. Gen Z की यह शादी इंटरनेट और सोशल मीडिया के प्रभाव को एक मजेदार तरीके से दर्शाती है, जिससे लोग अपनी शादी को कनेक्टिविटी और हंसी-खुशी के साथ जोड़ने की प्रेरणा ले रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मेरे अलावा किसी के साथ चिन टपाक डम डम नहीं करोगे, GenZ ने शादी में लिए 7 अनोखे वचन, Video देख नहीं रुकेगी हंसी