सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कई बार कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो लोगों को हैरान कर देती है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी की तरह दिखाई दे रहा है. दरअसल, शख्स ठेले पर वड़ा पाव और दाबेली बेचता है. लोगों का मानना है कि वो बिल्कुल गौतम अडानी की तरह दिखता है, जिसके बाद से उसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देका जा सकता है कि एक शख्स वड़ा पाव और दाबेली की दुकान पर खड़े दुकानदार की शक्ल को अपने फोन में गौतम अडानी की तस्वीर से मिला रहा है. दोनों की शक्ल को काफी हद तक मिलता हुआ देख वह शॉक्ड रह जाता है और वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर देता है. क्लिप में दिख रहे पेमेंट के QR कोड को स्कैन करने पर दुकानदार का नाम पता चला. उसका नाम राजगोर दर्शन धिराज आ रहा है. करीब 11 सेकंड की इस क्लिप के साथ यूजर ने स्कैम 1992 वेबसीरीज का थीम सॉन्ग यूज किया है.
ये भी पढ़ें-Viral: नहीं देखा होगा ऐसा शादी का कार्ड, नाम के नीचे जो लिखा वह पढ़कर उड़ जाएंगे होश
यूजर्स ने किया कमेंट
इस Reel को @whyagnesh ने पोस्ट करते हुए लिखा- किससे मिलवा दिया भाई. थैंक्यूं. वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक शख्स ने कमेंट कर लिखा- ये गौतम अडानी नहीं, औतम अडानी है. दूसरे यूजर ने पूछा कि मीशो से मिले क्या? एक अन्य यूजर ने कहा कि बस 19-20 का फर्क है. कुछ यूजर्स दुकानदार को गौतम अडानी का कुंभ मेले में खोया हुआ भाई भी बता रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral: ठेले पर डाबेली बेचने वाले शख्स को देख चौंके लोग, मशहूर बिजनेसमैन का दिखा डुप्लीकेट, देखें Video