उत्तर प्रदेश के कानपुर में 12 काली गाड़ियों के काफिले के साथ गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाना गैंगस्टर को भारी पड़ गया. गाड़ियां बिना नंबर प्लेट के थीं. सड़क पर एक के बाद एक हूटर बजाती गाड़ियों से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. गैंगस्टर और उसके साथी डीसीपी साउथ कार्यालय के पीछे निराला नगर मैदान पहुंचे और जमकर स्टंटबाजी की. गैंगस्टर ने 'छोरा ले के काली कार भीतर illegal हथियार' गाने पर 50 सेकंड की रील बनाई. गैंगस्टर की पहचान अजय ठाकुर के नाम से हुई है. ये गैंगस्टर कानपुर जिले के बर्रा थाने का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी गैंगस्टर अजय ठाकुर पुलिस की गिरफ्त में आ गया. अब पुलिस उसके साथियों की तलाश कर रही है.
गैंगस्टर पर 30 से अधिक मामले दर्ज
आरोपी गैंगस्टर अजय ठाकुर पर डॉक्टर दंपति से रेप, किशोरी का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने और उसके भाई से धमका कर रुपये ऐंठने, हत्या के प्रयास, पथराव, आगजनी समेत कई गंभीर धाराओं में 30 मुकदमे दर्ज हैं. इस आरोपी की उम्र 30 बताई जा रही है. आरोपी हाल ही में जेल से छूट कर आया था और सोमवार को वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने उसे फिर गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें - Viral News: मीटिंग के बीच रोमांटिक हुई बीवी, पति के साथ कर डाली ऐसी हरकत, देखें Video
कानपुर
— Shivam Singh (@Singh95Shivam) January 7, 2025
जिला बदर गैंगस्टर अजय ठाकुर अपनी गर्लफ्रेंड को बर्थडे पर खुश करने के लिए 12 गाड़ियों के काफिले के साथ निकला
दिनभर घूम घूमकर रील बनाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया
पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया@kanpurnagarpol #Kanpur pic.twitter.com/xzjC1Ai9Tc
क्या है वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में 12 गाड़ियों का काफिला देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर के साथ गाड़ी में जो युवती बैठी है वह उसकी गर्लफ्रेंड है. ये सभी गाड़ियां काले रंग की हैं. गैंगस्टर की गाड़ी आगे-आगे और उसके पीछे बाकी गाड़ियों का काफिला है. वीडियो में गाड़ियां पेड़ों का चक्कर काटते हुए दिख रही हैं. स्टंटबाजी चल रही है. गैंगस्टर की गाड़ी में दो हूटर भी लगे हुए हैं. वहीं, एक गाड़ी पर एक पार्टी का झंडा भी लगा हुआ है. छोरा ले के काली कार गाने के साथ इस वीडियो को इस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया, जिसके बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Kanpur: 12 काली गाड़ियों में गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने निकला गैंगस्टर, डीसीपी कार्यालय के पीछे स्टंट, वायरल वीडियो पर चला पुलिस का डंडा