डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित हो रहे G-20 सम्मेलन की चर्चा दुनिया भर में हो रही है. इस साल G-20 समिट की मेजबानी कर रहे भारत में भी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी है. विदेशी मेहमानों के आगमन पर भारत ने जमकर स्वागत किया है. इसके साथ दिल्ली को दुल्हन की सजाया गया है. इस भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय वायु सेवा के विंग कमांडर गजानंद यादव G-20 के झंडे के साथ 10 हजार फीट की ऊंचाई से स्काईडाइव की.
दिल्ली के भारत मंडपम में चल रही G-20 बैठक के बीच केंद्रीय मंत्री किरण रिजजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें भारतीय वायु सेवा (IAF) के अफसर गजानंद यादव आसमान में G20 का झंडा लेकर स्कायडाइविंग कर रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा कि मुझे यह बहुत पसंद आया.
यह भी पढ़ें- बाइडेन के स्वागत में पहुंची लड़की ले गई सारी लाइमलाइट, कौन है यह मिस्ट्री गर्ल?
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
केंद्रीय मंत्री द्वारा शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में विंग कमांडर गजानंद यादव ने 'वसुधैव कुटुंबकम - एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' थीम वाले जी20 के झंडे के साथ 10,000 फीट की ऊंचाई से स्कायडाइव कर रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो मार्च महीने का है. उसे समय भी यह वीडियो काफी चर्चा में था. इस वीडियो को लोग को पसंद भी कर रहे हैं.
I like this very much!#G20India2023 #G20Bharat #G20SummitDelhi #G20India #G20 pic.twitter.com/NAW4Un2GTd
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 8, 2023
सम्मेलन का पहला सत्र हुआ शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत की. पीएम देस अपनी संबोधन में सबसे पहले मोरक्को में आए भूकंप से मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने कहा कि G20 के अध्यक्ष के तौर पर भारत आपका स्वागत करता है. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का यह समय दुनिया को नई दिशा दिखाने वाला है. पीएम ने कहा कि यह वह समय है, जब बरसों पुरानी चुनौतियां हमसे नई समाधान मांग रही है. हमें मानवतावादी केंद्रित होकर इन समस्याओं पर विचार करना होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
10 हजार फीट की ऊंचाई पर लहराया G-20 का झंडा, Viral Video देख रह जाएंगे दंग