डीएनए हिंदी: दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) का पहला दिन काफी भव्य रहा है. पूरी दुनिया में इस सफल आयोजन की चर्चा हो रही है और अंतर्राष्ट्रीय मीडया में भी यह आयोजन सुर्खियां बटोर रहा है. वायु सेना स्टेशन मध द्वीप पर तैनात विंग कमांडर गजानंद यादव ने आसमान में जी20 का परचम लहरा दिया है, उन्होंने जी-20 के झंडे के साथ 10,000 फीट की ऊंचाई से स्काइडाइविंग की है. उनकी स्काई डाइविंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे देखकर आप भी जोश से भर जाएंगे. सोशल मीडिया यूजर्स विंग कमांडर की दिलेरी और जी-20 की सफलता देखकर गदगद हैं और इसे हर भारतीय के लिए गर्व का पल बता रहे हैं.
विंग कमांडर के शौर्य और जोश से भरा वीडियो
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर गजेंदर यादव ने G20 के झंडे के साथ 10000 फीट की ऊंचाई से स्काईडाइव की है. 27 सेकंड का यह वीडियो क्लिप कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में लहरा दो गाना बैकग्राउंड में बज रहा है जबकि विंग कमांडर ने दोनों हाथों से जी-20 का फ्लैग थाम रखा है. जमीन से इतनी ऊंचाई पर रहने के बाद भी उनके चेहरे पर लंबी मुस्कान है और वह जी-20 की ऐतिहासिक मेजबानी के लिए पूरे सेना के जोश का प्रतिनिधित्व करते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कुछ इस तरह मौत को छूकर लौटा शख़्स, Viral Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
वीडियो पर यूजर्स बरसा रहे हैं प्यार
बता दें कि जी-20 समिट शुरू होने से पहले का वीडियो है जिस पर लोग भरपूर प्यार बरसा रहे हैं. इस वीडियो को अब तक सोशल मीडिया पर कई सारे ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है और लाखों में रिएक्शंस मिले हैं. वीडियो के व्यूज भी लाखों में है. सोशल मीडिया यूजर्स इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने इसे पूरे भारत के लिए गर्व का पल बताया है तो एक और यूजर ने लिखा कि भारत की बढ़ती शक्ति के साथ भारतीय सेना का शानदार कदमताल है.
यह भी पढ़ें: G-20 Summit: ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने कलाकारों की परफॉर्मेंस पर दिया दिल जीतने वाला रिएक्शन
जी-20 के पहले दिन सर्वसहमति से घोषणा पत्र स्वीकार किया गया है. कूटनीतिक लिहाज से भारत के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. औपचारिक कार्यक्रमों के बाद रात में राष्ट्रपति की ओर से सभी गेस्ट के लिए रात्रि भोज रखा गया था. शाही डिनर में सभी मेहमान पहुंचे और सबने भारतीय संगीत का आनंद लेते हुए डिनर किया. दुनिया भर में भारत की मेजबानी की जमकर तारीफ हो रही है. जी-20 सम्मेलन से इतर पीएम नरेंद्र मोदी ने कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हवा में 10,000 फीट पर लहराया G20 का परचम, देखें IAF का जोशीला वीडियो