सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कहीं कोई चौंकाने वाला वीडियो को कहीं हंसी से लोट-पोट हो जाने वाला. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. वीडियो में एक आंटी बाल्टी-टब वाले से सामान खरीद रही हैं. सामान खरीदने से पहले आंटी जिस तरह क्वालिटी चेक कर रही हैं, वह बेहद हास्यास्पद है.
आंटी ने किया क्वालिटी चेक
माना कि किसी भी सामान को ठोच-बजाकर लेनी चाहिए. लेकिन आंटी तो सामान के ऊपर चढ़ गईं और क्वालिटी चेक करने लगीं. जैसे ही महिला उस पर चढ़ती है, टब टूट जाता है. इसके बाद महिला जोर से चिल्लाती है. शख्स बंगाली में कुछ बोलता है. महिला जवाब देती है, जिससे यही समझ आता है कि वो बोल रही है कि आप ही ने तो कहा था चेक करो, अब देखो टब टूट गया.
150 रुपए की बाल्टी,
क्वालिटी चेक में फेल
😷😷 pic.twitter.com/4tGfhXG6iy
— जालिम पत्रकार🤡 (@jalimpatrakar) November 5, 2024
ये भी पढ़ें-'खाना खत्म लेकिन ट्रैफिक जाम नहीं', सोशल मीडिया पर युवक ने शेयर किया मजेदार किस्सा
लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
इस वीडियो को अब तक 90 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस क्लिप को पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा - 150 रुपए की बाल्टी, क्वालिटी चेक में फेल हो गई. कई लोगों ने इस वीडियो पर कामेंट भी किया और पूछा कि ऐसा क्वालिटी कौन चेक करता है. एक यूजर ने लिखा- कभी-कभी सस्ती चीजें बहुत महंगी पड़ जाती हैं. दूसरे ने लिखा - 150 रुपये की बाल्टी क्वालिटी चेक में फेल हो गई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral: क्वालिटी चेक करने के लिए 150 रुपये के टब पर चढ़ी आंटी, आगे जो हुआ Video देख हंसी से लोट-पोट हो जाएंगे आप