डीएनए हिंदी: आपने अपनी लाइफ में जानवरों से जुड़े कई वीडियो देखे होंगे लेकिन आज जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, उसे देखकर आपका दिन बन जाएगा. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक भालू को खुद को शीशे में देखते हुए दिखाया गया है. अब हम इंसान तो हर रोज दिन में कई बार खुद को आईने में निहार ही लेते हैं लेकिन बेचारे जानवर जंगल में दर्पण कहां से लाएं? ऐसे में अगर गलती से उन्हें कहीं शीशा दिख भी जाए तो  उनके लिए खुद को देखने का अनुभव बिल्कुल नया ही होगा. इस वीडियो में भालू के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ.

दरअसल, भालू जंगल के एक रास्ते से गुजर रहा था. वहीं, रास्ते में किसी ने एक पोल के सहारे बड़े से दर्पण को लटकाया हुआ था. थोड़ी देर बाद जैसे ही भालू की नजर उस दर्पण पर गई, उसके होश उड़ गए. शायद उसे समझ ही नहीं आया कि यह हुआ क्या, थोड़ी देर पहले तक तो वहां कोई नहीं था फिर अचानक उसके जैसा दिखने वाला जानवर कहां से आ गया. 

यह भी पढ़ें- 10 साल के बच्चे को निगल गया मगरमच्छ, लोगों ने पेट से जिंदा निकालने की उम्मीद में मुंह में फसाई लकड़ी

वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे भालू शीशे में खूद को देखते ही छलांग लगा देता है. इसके बाद वह शीशे के आसपास भागता है, उसके अंदर झांककर पता लगाने की कोशिश करता है कि क्या सच में वो कोई दूसरा जानवर है?  जब काफी कोशिश करने के बाद भी वह कुछ समझ नहीं पाता है तो आखिर में वह शीशे के पीछे जाकर उसे जमीन पर गिरा देता है.

यहां देखें वीडियो-

है ना मजेदार? भालू के इस क्यूट रिएक्शन को देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ रही है. वीडियो को देखकर लोगों का कहना है कि इसे देखने के बाद किसी का भी खराब मुड हैप्पी मुड में बदल जाए. 

यह भी पढ़ें- Viral Video: महिला को बचाने के लिए ड्राइवर ने मारा ब्रेक, बीच सड़क घूम गई गाड़ी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Funny Video Bear get scared seeing himself in the mirror
Short Title
खुद को शीशे में देखकर डर गया भालू, वीडियो में रिएक्शन देख दिन बन जाएगा 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
वीडियो में देखें भालू का मजेदार रिएक्शन
Date updated
Date published
Home Title

खुद को शीशे में देखकर डर गया भालू, वीडियो में रिएक्शन देख दिन बन जाएगा