कोई भी स्पेशल दिन होता है तो केक जरूर काटा जाता है. क्रिसमस के मौके पर बाजारों में केक खरीदने क लिए भीड़ लगने वाली है. क्रीम केक के बजाए कई लोग फ्रूट केक खाना पसंद करते हैं. लेकिन केक खाने से पहले ये वीडियो जरूर देखना चाहिए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप केक से दूरी बना लेगें.
वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो व्यक्ति मिलकर केक बना रहे हैं. पहले एक व्यक्ति बड़ से बरतन में मक्खन डालता है. हैरानी की बात ये है कि बिना गल्व्स पहने ही शख्स मक्खन को मिलाता है. इसके बाद इसमें चीनी और अंडे भी ढेर सारे मिलाए जाते हैं. लेकिन इस दौरान भी व्यक्ति गल्व्स नहीं पहनता है.
ये भी पढ़ें-Viral: कोलकाता की 'रूसी चायवाली' को बंद करनी पड़ी दुकान, 'बोलीं- कपड़ों के चलते सहनी पड़ी परेशानी'
इसके बाद दूसरा व्यक्ति बारी-बारी से इसमें कई तरह के ड्राई फ्रूट्स और चेरी डालता है और दूसरा व्यक्ति उसे हाथ से मिलता है. बारीक कटे चेरी, पिस्ता, बादाम, किशमिश आदि मिलाने के बाद कोको पॉउडर भी डाला जाता है. एक व्यक्ति बने हुए मिश्रण को कप में डाल रहा है, वो भी चम्मच से नहीं बल्कि हाथों से ही. इसी वजह से ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यूजर्स ने किया कमेंट
इस वीडियो को इंस्टाग्राम के हैंडल @kam.alesh98 पर शेयर किया गया है. कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर कमेंट कर अपनी राय भी दी है. कई लोगों का कहना है कि ये कम बजट वाले बेकर्स हैं जिनके वीडियो इस तरह से शेयर नहीं करना चाहिए. कई यूजर्स का ये भी मानना है कि केक 50 रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक की भी हो सकता है. ऐसे में इन कारीगरों को गलत नहीं माना जाना चाहिए. किसी ने कहा कि सिर्फ गल्व्स/व्हिस्कर और चम्मच का इस्तेमाल करना चाहिए था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral: फ्रूट केक खाने के शौकी हैं तो देखें ये वायरल Video, बनाने का तरीका देखकर रह जाएंगे हैरान