Top Viral Memes Of The 2024: साल 2024 सोशल मीडिया पर मीम्स और वायरल ट्रेंड्स के लिहाज से एक धमाकेदार साल साबित हुआ. इस साल के मीम्स ने न सिर्फ हमें हंसी से लोटपोट किया, बल्कि कई गानों, वीडियो और कैरेक्टर को भी एक नया जीवन दिया. इन मीम्स ने राजनीति से लेकर पॉपुलर कल्चर तक हर पहलू को छुआ और हर किसी ने इन्हें अपनी अलग अंदाज में सोशल मीडिया पर साझा किया. 'चिन टपाक डम डम' से लेकर 'अहा टमाटर बड़े मजेदार' जैसी मजेदार लाइनें, और 'मुझे फर्क नहीं पड़ता' जैसे भावुक मीम्स, सब ने यूजर्स को अपने साथ जोड़ा. 2024 का यह साल उन मीम्स का था, जिन्होंने न सिर्फ हमें हंसी के पल दिए, बल्कि सोशल मीडिया को एक नए और मजेदार दिशा में मोड़ा. आइए, जानते हैं उन मीम्स के बारे में जिन्होंने इस साल सबसे ज्यादा धमाल मचाया.
आइए देखते हैं 2024 में वायरल हुए कुछ मीम्स की झलक
'चिन टपाक डम डम' से लेकर 'आहा टमाटर बड़े मजेदार' तक
साल 2024 में सोशल मीडिया पर कई मीम्स जमकर वायरल हुए. इनमें से सबसे पॉपुलर था 'चिन टपाक डम डम', जो छोटे भीम शो के एक कैरेक्टर से लिया गया था. इस मीम ने यूजर्स को हंसी में डुबो दिया और लोग इसे अपनी तरह से एडजस्ट करके मजेदार वीडियो बना रहे थे.
आहा टमाटर बड़े मजेदार
इसके साथ ही 'आहा टमाटर बड़े मजेदार' कविता भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें स्कूल टीचर्स ने बच्चों के साथ डांस करते हुए इस कविता का मजा लिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद टीचर्स को भी ट्रोल किया गया, लेकिन बच्चों ने इसे खूब पसंद किया.
'मुझे फर्क नहीं पड़ता' वाले अभिनव अरोड़ा के मीम्स
इस साल एक और मीम वायरल हुआ जो अभिनव अरोड़ा से जुड़ा था. अभिनव अरोड़ा सोशल मीडिया पर अपने वीडियो के लिए चर्चित हुए. उनका मीम मुझे फर्क नहीं पड़ता, जमाना क्या कहता है, मुझे तो बस इतना पता है कि कान्हा मुझे अपना कहता है सोशल मीडिया पर तहलका मचाया. इस वीडियो को यूजर्स ने खूब शेयर किया और विभिन्न रील्स और मीम्स बनाए.
पंचायत के बनराकस और 'बदो बदी' गाने का वायरल होना
इस साल 'पंचायत' के तीसरे सीजन के एक सीन ने भी लोगों के दिलों में जगह बनाई. इसमें भूषण शर्मा का 'बनराकस' कैरेक्टर खासकर चर्चा में रहा. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर कई मीम्स और वीडियो बनाए, जिसमें 'कीजिए मीटिंग मीटिंग.. खेलिए मीटिंग मीटिंग..' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया था.
Me vibing on bado badi that this is gonna be my top song on spotify wrapped. pic.twitter.com/lDvbLezl8R
— vyshnavi 🌸 (@vy_sh_naviii) December 1, 2024
इसी साल 'बदो बदी' गाना भी वायरल हुआ, खासकर पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान की आवाज में. यह गाना फेसबुक स्टोरी, इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब पर खूब वायरल हुआ और यूजर्स ने इसके साथ मजेदार रील्स बनाई.
'खटाखट' और 'फटाफट' जैसे राजनीतिक मीम्स
राजनीतिक मीम्स भी इस साल वायरल हुए. राहुल गांधी का पैसे मिलेंगे खटाखट... खटाखट... और तेजस्वी यादव का नौकरी मिलेगी फटाफट... फटाफट... मीम्स ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त धूम मचाई. इन मीम्स ने राजनीति के गंभीर मुद्दों को एक मजेदार ट्विस्ट में बदल दिया और लोग इन्हें खूब शेयर करने लगे.
'एक मछली पानी में गई छपाक...' वाला वायरल रील
2024 में एक और वायरल रील था, जिसमें बच्चों का 'एक मछली पानी में गई छपाक, दो मछली पानी में गई छपाक… गाने का वीडियो था. यह रील इंस्टाग्राम पर 8 करोड़ से ज्यादा व्यूज के साथ वायरल हुआ और इस पर कई मीम्स बने, जिनमें लोग मजेदार तरीके से इसे अपनी जिंदगी से जोड़कर शेयर कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: Viral: 'तेरे जैसा यार कहां...', दोस्त की खुशी में ऐसे उछल पड़ा शख्स, वायरल Video ने जीता सबका दिल
बहरहाल, इस साल सोशल मीडिया पर हर तरह के मीम्स वायरल हुए, चाहे वह मजेदार गाने हों, राजनीतिक मीम्स हों या फिर स्कूल के बच्चों की कविता. इन मीम्स ने 2024 को न केवल हंसी से भर दिया, बल्कि कई ट्रेंड्स को भी जन्म दिया. यूजर्स ने इन मीम्स के साथ अपनी रील्स बनाई और पूरी दुनिया में इनका मजा लिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अहा टमाटर बड़े मजेदार, चीन टपाक डम डम से लेकर मुझे फड़क नहीं पड़ता रहे इस साल के सबसे Viral Memes, जिसे देख खूब लगे ठहाके