डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर अपना टैलेंट दिखाकर ना जाने कितने लोग बुलंदियों पर पहुंच गए. कभी किसी का डांस वायरल हुआ तो कभी किसी का सुरीला. वायरल होने के बाद ही कुछ लोगों ने देश में एक पहचान पाई. ऐसे में कहा जा सकता है कि लोगों के टैलेंट को हर किसी तक पहुंचाने में सोशल मीडिया अहम भूमिका निभा रहा है. सोशल मीडिया पर ऐसे ही कुछ टैलेंटेड भी बच्चों के वीडियो वायरल हो रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में चार बच्चों की जुगलबंदी आपको देखने को मिलेगी. जिसे देखते हैं आपके मुंह से यही निकलेगा कि भारत में प्रतिभाशाली लोगों की कमी नहीं है. हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद ज्यादातर यूज़र इसी तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आइए जानते हैं कि वायरल हो रहे वीडियो में 4 बच्चे ऐसा क्या कर रहे हैं, जिन्हें देखकर लोग तारीफ करते नहीं थक रहे.
ये भी पढ़ें- Mamta Banerjee का हेलीकॉप्टर भारी बारिश में क्रैश होने से बचा, एयर फोर्स स्टेशन पर करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
बच्चों ने खाली बोतलों से बनाया गजब का म्यूजिक
पूरे वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वार बच्चे पेड़ का कटा हुआ एक एक हिस्सा लेकर बैठे हुए हैं और साथ में उनके हाथ में खाली बोतले हैं. उन्होंने खाली बोतलों से ही ऐसा म्यूजिक बनाया है, जिसे सुनकर आपको आनंद आ जाएगा. वीडियो में अभी दिखाई देता है कि बच्चे पूरी एनर्जी के साथ म्यूजिक बनाने में लगे हुए.
ये भी पढ़ें: Neena Gupta से 'पैडेड-ब्रा' को लेकर सुभाष घई ने कही थी ऐसी बात, शर्म से लाल हो गई थीं एक्ट्रेस
इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो
इसे एक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. कुछ लोगों ने इस वीडियो पर लिखा कि प्रतिभा किसी की प्रॉपर्टी नहीं है तो वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि ऐसे बच्चे जल्द ही बुलंदी पर पहुंचेंगे. एक यूजर ने लिखा कि इन लड़कों में गजब का टैलेंट है, अगर ऐसे लोगों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिला तो यह गदर काट देंगे. वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Viral Video: 4 बच्चों की जुगलबंदी का वीडियो छाया, खाली बोतलों से बनाया गजब म्यूजिक