डीएनए हिंदी: दिल्ली और हरियाणा में दिवाली से पहले पटाखों पर रोक के बावजूद कई लोगों ने त्योहार पर इस आदेश की धज्जियां उड़ाई और पटाखे फोड़े. दिवाली के दिन लोगों ने अपने फैमिली वालों को शुभकामनाएं देने के साथ-साथ दमकल स्टेशनों पर बहुत सारे कॉल किए. लोग स्काईशॉट और रॉकेट जैसे पटाखे भी फोड़ते रहे और त्योहार के दिन आग लगने की दुर्घटनाएं होती रहीं. प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली-हरियाणा में दिवाली पर पटाखे बैन थे मगर गुड़गाव की सड़को पर एक चलती कार में इन सभी नीयमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी.
कारों के पास पटाखे फोड़ना भी खतरनाक है लेकिन एक कार का ड्राइवर अपनी कार के बूट में रखे एक बॉक्स से पटाखे छोड़ रहा था. यह साइबरहब गुड़गांव में एक व्यस्त सड़क पर थी. डीएलएफ फेज 3 क्षेत्र की ओर बढ़ते हुए काली सेडान के पीछे एक व्यक्ति ने अपनी कार से वीडियो रिकॉर्ड किया.
ये भी पढ़ें - छोटी बहन को गणित बढ़ाते हुए रोने लगा लड़का, मजेदार वीडियो हो रहा है वायरल
यहां देखें वीडियो
#Watch: Crackers go off from the boot of a moving car in #Gurgaon; police launch probehttps://t.co/97MP3rb2V6 pic.twitter.com/1EfVelEZhe
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) October 28, 2022
ये भी पढ़ें - चलते चलते आंटी करने लगीं गोविंदा के गाने पर डांस, वीडियो देख आ जाएगी हंसी
चलती कार के पीछे से हवा में पटाखे छोड़ते हुए देखा जा सकता है साथ ही अन्य कारों पर चिंगारी गिरती हुई नजर आ रही है. वायरल फुटेज में कार एक पुल के नीचे जा रही है, जबकि उससे पटाखे अभी भी निकल रहे थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वीडियो की मदद से कार का पता लगाने में कामयाबी हासिल की. गुरुग्राम पुलिस ने चालक की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया है. हालांकि, मालिक ने दावा किया कि उसने हाल ही में कार किसी और को बेची है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चलती कार से शख्स छोड़े जा रहा था पटाखे, पुलिस ने दर्ज की FIR