डीएनए हिंदी: FIFA World Cup 2022: कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) की शुरुआत हो चुकी है. फीफा वर्ल्ड कप का पहला मैच मेजबानी कर रहे कतर और इक्वाडोर के बीच खेला गया. इस मैच में कतर को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. फुटबॉल के इस बड़े टूर्नामेंट को कवर करने के लिए यहां पर बहुत से पत्रकार और जर्नलिस्ट पहुंचे हुए हैं. अर्जेंटीना की एक जर्नलिस्ट कतर के फीफा वर्ल्ड कप को कवर कर रही थी. इस दौरान एक चोर उनका हैंड बैग लेकर भाग गया.

अर्जेंटीना की इस जर्नलिस्ट का नाम डोमिनिक मेट्जगर है. यह अपने चैनल के लिए लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी तभी इनका हैंड बैग चोरी हो गया. डोमिनिक मेट्जगर जब चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंची तो वह ऑफिसर्स के व्यवहार को देखकर चौंक गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब डोमिनिक मेट्जगर पुलिस स्टेशन गई तो वहां पर पुलिस ने उनसे कहा, "हमारे पास हर जगह हाई-टेक कैमरे लगे हुए हैं. हम चोर का चेहरे पहचान कर उसे पकड़ने जा रहे हैं. आप बताएं कि उसे क्या सजा देनी है."

ये भी पढ़ें - Funny Video: कड़ी मेहनत के बाद बाइक पर बैठा शराबी, फिर हुआ कुछ ऐसा

डोमिनिक मेट्जगर को पुलिस ने बताया की आप चोर को जो सजा देना चाहें दें सकती है. हालांकि, जर्नलिस्ट डोमिनिक मेट्जगर ने पुलिस से अपना बैग ढूंढने के लिए कहा. डोमिनिक ने बताया कि उन्हें बैग में रखे डॉक्यूमेंट्स और कार्ड चिंता है. बाकि उन्हें किसी बात की परवाह नहीं है.

ये भी पढ़ें - Viral Video: गहरी नींद में सो रही थी बिल्ली अचानक गिरी नीचे, फिर जो हुआ देखकर दंग रह जाएंगे

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
FIFA World Cup 2022 Argentina journalist robbed live on camera in FIFA football match check viral video
Short Title
Qatar FIFA World Cup में लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी जर्नलिस्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Journalist Dominique Metzger
Date updated
Date published
Home Title

FIFA World Cup में लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी जर्नलिस्ट, अचानक कैमरे के सामने आया चोर और फिर...