पिता और बेटी का रिश्ता सबसे अनोखा और प्यारा होता है. बेटियां अपने पिता की रानी बिटिया होती हैं. बेटी की एक इच्छा को पूरी करने के लिए पापा जी-जीन लगा देते हैं. बचपन से लेकर जवानी तक पिता अपनी बेटी को बड़े नाजों से पालता है. बेटी को आई एक खरोंच भी पिता के लिए काफी पीड़ा दायक होता है. ऐसे में बेटी जब बड़ी होकर खाना बनाती है तो पिता के लिए वो भी एक बड़ी खुशी का पल ही होता है. बेटी कैसा भी खाना बनाए पर एक पिता ही है तो ऐसे तारीफ करता है मानों उसने जिंदगी में इस खाने से बेहतर खाना न खाया हो. हाल ही में वायरल हो रहा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. 

वायरल हुआ वीडियो 
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बेटी ने अपने पिता के लिए खाना बनाया है. खाना खाने को बाद पिता बेटी का तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, ये वीडियो ऋतु दासगुप्ता ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में वो वो कहती नजर आती हैं- 'पापा हम पहली बार आपके लिए खाना बनाएं हैं. आपको कैसा लगा?' खाना काने के बाद पिता का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 


ये भी पढ़ें-Viral: बेटी की शादी में मां ने बिखेरा डांस का जलवा, Video पर यूजर्स ने जमकर लुटाया प्यार


ऋतु के पिता कहते हैं- 'बेटा मेरा जीवन सफल हो गया. इतना स्वादिष्ट भोजन, लग रहा है जन्नत से मां अन्नपूर्णा स्वंय आई हैं और हमको बनाके दी हैं' बेटी के हाथ का खाना खाने की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही है. पिता काफी खुश नजर आ रहे हैं. तारीफ करने के बाद नेंग देने की बात भी हो रही है और परिवार एक अच्छा समय बिताते हुए नजर आ रहा है. 

लोगों ने किया कमेंट 
इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लाइक्स और 2 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं. कई यूजर्स ने इस वीडियो को देखने के बाद इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा है- पिता का प्यार इतना ही अनोखा होता है. दूसरे यूजर ने लिखा है- ये तो पिता का प्यार है जो इतनी प्यारी बातें कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- बेटी को जो सबसे ज्यादा प्यार करता है वो पापा ही होते हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
fathers sweet and amazing reaction when daughter made food for him video goes viral on social media
Short Title
बिटिया ने पहली बार बनाया खाना तो पिता ने चखकर कही ऐसी बात, Video देख भर आएगा आप
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

Viral: बिटिया ने पहली बार बनाया खाना तो पिता ने चखकर कही ऐसी बात, Video देख भर आएगा आपका दिल 
 

Word Count
428
Author Type
Author