सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता है. हाल ही में एक वीडीयो वायरल हो रहा है जिसमें एक पिता ने अपने शराबी बेटे को जमकर सबक सिखाया. पिता ने ऐसा काम किया की बेटे की सांसे अटक गईं. कुछ देर तक बेटे को यकीन नहीं हुआ कि कोई ऐसा मजाक भी कर सकता है. बेटे की इस हरकत से परेशान पिता ने ऐसा प्रैंक किया कि अब इसका वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. 

पिता ने सिखाया सबक 
वीडियो में देका गया कि बेटा नशे में धुत घर पहुंचा. यह देख पिता ने उसे सबक सिखाने का प्लान बना लिया. बेटा नसे की हालत में सो गया. इसके बाद पिता ने गहरी नींद में सोए बेटे को ताबूत में लिटा दिया. इधर करीबी और रिश्तेदारों को उसके मरने की खबर भिजवा दी गई. मालूम होता है कि कुछ ही देर में सभी लोग उनके घर पहुंच गए. पिता ने सभी को बेटे की नशे की आदत के बारे में बताया. इसके बाद सभी मिलकर बेटे के साथ ऐसा प्रैंक करते हैं जिसे वो कबी नहीं भूल पाएगा. 

 


ये भी पढ़ें-Viral Video: दूल्हे राजा की कार पर मिर्ची, केले और बैंगन का तड़का, वीडियो देख रोक नहीं पाएंगे हंसी


वीडियो में देका गया कि जब बेटा गहरी नींद से जागा तो उसने खुद को ताबूत में पाया. मजेदार है कि ताबूत चर्च में रखा हुआ था और सारे करीबी लोग सामने कुर्सियों पर बैठे हुए थे. इसके बाद बेटा किसी तरह उठकर खड़ा होता है और उसने जो देका वो देख उसके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. बेटे को लगा कि उसकी मौत हो चुकी है और शरीर ताबूत में पड़ा है. वो मां-बाप को आवाज देता है मगर कहीं से कोई जवाब नहीं आता. आखिर में बेटा जब अपने पिता के पास पहुंचता है तो उसके गाल पर जोरदार झापड़ पड़ता है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
father fed up of sons drinking habit wrost prank on death son shocks video goes viral
Short Title
नशे की हालत में बेटा पहुंचा घर, पिता ने किया ऐसा काम, लड़के की अटकी सांसे 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

Viral Video: नशे की हालत में बेटा पहुंचा घर, पिता ने किया ऐसा काम, लड़के की अटकी सांसे 
 

Word Count
360
Author Type
Author