Viral Video News: 5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म पुष्पा 2 के बाद, फैन्स में इस फिल्म का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. सिनेमाघरों और सार्वजनिक स्थानों पर फैन्स ने जमकर जश्न मनाया. फिल्म के रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें लोगों की दीवानगी और उत्साह साफ तौर पर दिखाई दी एक वीडियो में, फिल्म की खुशी में कुछ लोग एक बाइक पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले करते हुए दिखे.
वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग कागज के टुकड़ों को आग लगाकर नाच रहे थे, तभी एक व्यक्ति बाइक पर पेट्रोल डालकर माचिस की तिल्ली से आग लगा देता है. बाइक में आग लगने के बाद वहां के लोग और भी जोश में आ जाते हैं और खुशी में उछलते कूदते नजर आते हैं. वीडियो में कई लोगों के हाथों में अल्लू अर्जुन के पोस्टर भी थे.
ये भी पढ़ें- बिस्तर पर बड़े एनाकोंडा के साथ सो रहा युवक, Video देख लोगों के उड़े होश
यह वीडियो आंध्र प्रदेश के कर्नूल शहर का बताया जा रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर @saiclips_09 अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. कई यूजर्स ने इसे पागलपन करार दिया है, जबकि कुछ ने इसे बेरोजगारी का परिणाम बताया. इस तरह की घटनाएं खतरनाक हो सकती हैं और लोगों की जान को भी खतरे में डाल सकती हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पेट्रोल छिड़ककर बाइक में लगा दी आग, पुष्पा 2 की रिलीज का फैन्स ने ऐसे मनाया जश्न!