Trending News: भारतीय रेलवे में सफर के दौरान सबसे आरामदायक अनुभव तब होता है. जब यात्री को लोअर बर्थ मिल जाती है, लेकिन सभी की किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती. अधिकतर लोगों को सीट नहीं मिलती, जबकि कुछ को RAC सीट मिलती है. ऐसी सीटों पर सफर करना कभी-कभी थोड़ा मुश्किल हो सकता है. हाल ही में एक इंस्टाग्राम यूजर ने ट्रेन की एक ऐसी सीट का वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर शायद आप नहीं चाहेंगे कि वह कभी आपको मिले.
वीडियो में ये दिखा
ये वीडियो 3 दिसंबर 2024 को इंस्टाग्राम हैंडल @radioraghuwanshi पर शेयर किया गया था. अब तक इसे 10.9 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 3 लाख 81 हजार लाइक्स और 9 हजार से ज्यादा कमेंट भी आ चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ट्रेन के कोच में साइड अपर बर्थ पर लेटा हुआ है. जो कोच के दरवाजे के पास है. यह स्थिति उसकी नींद में खलल डाल रही है, क्योंकि दरवाजे से बार-बार लोग आ रहे हैं और जा रहे हैं. जिससे उसकी नींद टूट रही है.
ये भी पढ़ें- हनुमान जी के वेश में सीता-राम गाते अभिनव अरोड़ा का Video Viral, लोगों ने बांधे तारीफों के पुल
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुछ यूजर्स ने उसके दर्द को समझा और कहा कि उन्होंने सही कहा, तो वहीं कुछ ने सलाह दी कि वह अपनी दिशा बदल सकता था. इस वीडियो को लेकर यूजर्स ने भी अपनी राय दी है. एक यूजर ने लिखा, "सही कहा भाई, उधर से बाथरूम की बदबू अलग आती है. इसके अलावा कुछ यूजर्स ने इस प्रकार की सीटों के अनुभव को साझा किया और बताया कि ट्रेन की यात्रा कभी-कभी काफी परेशान कर देने वाली भी होती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ट्रेन में ये सीट ना मिले, बंदे ने जाहिर किया अपना दर्द, Video पर 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज