Elon Musk children: दुनिया में सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'MAKE KIDS, NOT WAR.' एलन मस्क का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स इसके अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं. वहीं, एलन मस्क की पर्सनल लाइफ पर भी सवाल उठ रहे हैं. बता दें, एलन मस्क 14 बच्चों के पिता हैं. 

मस्क की पोस्ट के अलग मायने निकाल रहे यूजर्स
इस पोस्ट को @cb_doge की तरफ से शेयर किया गया था. इस पोस्ट को एलन मस्क ने भी रीट्वीट किया है. मस्क का इस पोस्ट के वायरल होने के बाद यूजर्स तरह-तरह के पोस्ट वायरल कर रहे हैं. मस्क की इस पोस्ट की कुछ यूजर्स ने चंगेज खाने स तुलना कर दी है. चंगेज खान एक ऐसा शख्स बताया जाता है जिसके सैंकड़ों बच्चे थे और उनका डीएनए आज भी करीब 1.6 करोड़ लोगों में पाया जाता है. वहीं, मस्क के भी 14 बच्चे हैं. ऐसे में लोग मस्क की चंगेज खान से तुलना कर रहे हैं. 

अल-अलग यूजर्स ने अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, लेकिन आप अभी वर्तमान पिता बने रहें, उन्हें पालें, सिर्फ पैदा न करें.' एक अन्य यूजर ने मस्क के पोस्ट की वर्तमान अर्थव्यवस्था को देखते हुए लिखा-'बच्चे पैदा करें, इस अर्थव्यवस्था में?'


यह भी पढ़ें - 'हर दिन हो रहे साइबर अटैक', एक दिन में तीन बार डाउन हुआ X, Elon Musk ने यूक्रेन पर जताया शक


मस्क

मस्क की कितनी बीवियां
बता दें, एलन मस्क के 14 बच्चे हैं. ये बच्चे उनके चार अलग-अलग महिलाओं से हैं. उनकी पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से उनके जुड़वां और तीन बच्चे हैं. सिंगर ग्राइम्स से भी उनके तीन बच्चे हैं. इसके अलावा, न्यूरालिंक की कार्यकारी शिवोन जिंलिस के साथ भी उन्होंने जुड़वां और दो अन्य बच्चों को जन्म दिया. बता दें, एलन मस्क पहले भी अमेरिका और यूरोप में घटती जन्मदर पर चिंता जता चुके हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.


 

Url Title
Elon Musk father of 14 children posted viral post wrote Have children leave the war users compared him to changez khan
Short Title
14 बच्चों के पापा Elon Musk का वायरल पोस्ट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मस्क
Date updated
Date published
Home Title

14 बच्चों के पापा Elon Musk का वायरल पोस्ट, लिखा- 'बच्चे पैदा करो, जंग छोड़ो', यूजर्स ने की चंगेज खान से तुलना

Word Count
349
Author Type
Author