डीएनए हिंदी: इंटरनेट की दुनिया तमाम ऐसे वीडियो से भरी हुई जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान हो जाएगा. आए दिनों कई चौंकाने वाली क्लिप वायरल हो जाती हैं, जिन्हें देखने के बाद दया और करुणा के भाव आने लगते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू की तरफ से शेयर किया गया था और इसमें एक हाथी दिखाई दे रहा है.
ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में कुछ लोग खतरनाक तरीके से एक हाथी के पास खड़े होकर तस्वीरें लेते दिख रहे हैं. एक व्यक्ति को स्कूटर पर बैठे और हाथी से कुछ इंच दूरी खड़े देखा जा सकता है. हालांकि, हाथी इस दौरान ये सक कुछ इग्नोर कर रहा था और और लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. साहू के ट्वीट के मुताबिक, स्कूटर पर सवार शख्स फॉरेस्ट रेंजर था और हाथी पर पैनी नजर रख रहा था ताकि वह भीड़ को परेशान न करे.
यह भी पढ़ें: Viral Video: बंदर के रक्षक बने हनुमान, डूबने से बचाई जान
यहां देखें वीडियो
This is to clarify that the guy on the scooter is a dedicated forest watcher of the Devikulam range who is closely guarding the elephant. Its the photo crazy onlookers who are always a problem
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) October 30, 2022
ये भी पढ़ें - Video: ट्रेन में पत्नी के पैरों पर नेल पॉलिश लगाता दिखा बंदा, लोग बोले- सच्चे प्यार को सलाम
साहू ने कैप्शन में लिखा, ''बेवकूफ लोगों की कोई कमी नहीं है जो सिर्फ जंगली हाथी के साथ सेल्फी के लिए अपनी जान जोखिम में डालना चाहते हैं. "चक्का कोम्बन" मुन्नार, केरल का हाथी उनकी मूर्खता पर दया कर रहा है क्योंकि लोगों की यात्रा सुरक्षित रहे इसलिए वह हाथी का ध्यान भटका रहा है.
वहीं वहां मौजूद लोग हाथी को देख उसके साथ सेल्फी लेने और तस्वीर क्लिक कराने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि हाथी को देख एक शख्स कैमरे में पलों को कैद करना चाहता है.
यहां देखें लोगों की प्रतिक्रिया
The elephant seems so stressed out seeing all the people. Probably the only assurance it has is the familiar forester.
— Pramode Mathew Alex (@PramodeMA) October 31, 2022
It’s shocking and surprising why they are puting their life in risky situation
— EduIndiaFoundation (@MandewalSharad) October 30, 2022
There could be an innovative initiative by India wildlife for worldwide ban on Selfie with Wild Animals .
— Rahul Kamble (@RahulKamble) October 30, 2022
खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 26 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और कई इस वीडियो को पर अपनी राय रख चुके हैं. मौके पर मौजूद लोगों के अनियंत्रित व्यवहार से लोग काफी नाराज थे. कई लोगों ने कहा कि इस तरह की एक्टिविटी के लिए सख्त जुर्माना लगाया जाना चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मुश्किल में था हाथी और लोग ले रहे थे तस्वीरें, वायरल वीडियो पर भड़के लोग जमकर दी गालियां