केरल के मल्लपुरम जिले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक गुस्साये हाथी ने हमला कर दिया. तिरूर में एक मंदिर उत्सव के दौरान अचानक एक हाथी भड़क गया. हाथी ने भीड़ पर हमला कर दिया, जिससे 17 लोग घायल हो गए. एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. तिरूर में बीपी अंगड़ी में याहू थंगल के मंदिर में चार दिन का वार्षिक उत्सव नेरचा मनाया जाता है. इसके आखिरी दिन यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि यह घटना बुधवार, 8 जनवरी के रात 1 बजे की है.
डराने वाला वीडियो
घटना का एक डराने वाला वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पांच हाथियों की लाइन के सामने खड़ी भीड़ पर एक हाथी का अचानक हमला दिखाया गया है. इस घटना से उत्सव स्थल पर भगदड़ मच गई. वीडियो में हाथी को एक आदमी को अपनी सूंड में नचाते हुए भी दिखाया गया है. पक्कोथ श्रीकुट्टन नामक हाथी भीड़ को देखकर बिगड़ गया और उसने एक व्यक्ति को नचाकर हवा में फेंक दिया.
भगदड़ जैसे हालात
इस घटना के वायरल वीडयो मे देखा जा सकता कि हाथी भीड़ को देखकर गुस्सा हो गया और उसने उन पर हमला करना शुरू कर दिया. एक शख्स को अपनी सूंड़ में नचाकर हवा में उछाल दिया. इस गंभीर रूप से घायल शख्स को कोट्टाकल के एम्स में भर्ती कराया गया है. वहीं, जो अन्य लोग घायल हुए वे भीड़ में भागते समय हुए. यहां नेचा के समापन को देखने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ के बीच भगदड़ मच गई जब हाथी बेकाबू हो गया.
यह भी पढ़ें - मध्य प्रदेश में एक-एक करके मर गए 10 हाथी, वन विभाग के अधिकारी ने बताई मौत की वजह
केरल के मल्लप्पुरम जिले के तिरुर में एक उत्सव के दौरान अचानक ही हाथी भड़क गया. भड़के हुए हाथी ने वहां मौजूद भीड़ पर हमला कर दिया और इसमें 17 लोग घायल हो गए, एक की हालत गंभीर.... #KERALA pic.twitter.com/M2NTaABN2D
— Irshad khan (@Mrkhanirshad) January 8, 2025
पिछले साल भी घटी ऐसी घटना
बता दें, पिछले साल नवंबर में भी तमिलनाडु में एक उत्सव के दौरान हाथी को गुस्सा आ गया था और तब हाथी ने उसकी देखरेख करने वाले केयरटेकर पर ही हमला बोला दिया था. इस घटना में तब दो की मौत हो गई थी. यह घटना भी एक मंदिर में कार्यक्रम के दौरान हुई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
Shocking Video: केरल के मल्लपुरम में उत्सव के दौरान भड़का हाथी, एक को सूंड़ में नचाकर हवा में फेंका, 17 लोग घायल