Trending News: टीनएज बच्चों की पैरेंटिंग अक्सर सबसे चुनौतीपूर्ण मानी जाती है. इसका कारण यह है कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है, इसे समझना पाना बहुत जरूरी होता है. एक वायरल वीडियो में एक टीचर ने बताया कि उन्होंने एक 7वीं क्लास के छात्र के पास से नशे की एक अजीबोगरीब चीज पाई, जिसे पहचानने में उन्हें 3 दिन का समय लग गया.
टीचर नहीं पहचान पाई
वीडियो में टीचर ने बताया कि जब उन्होंने बच्चे के पास एक छोटी सी चीज देखी, जो देखने में सामान्य सी लग रही थी. तो उन्हें समझ में नहीं आया कि यह क्या है. बाद में पता चला कि यह कुछ और नहीं बल्कि एक पॉकेट हुक्का था. यह हुक्का इलेक्ट्रिक और फ्लेवर हुक्का था, जिसका उपयोग बच्चे ने नशे के लिए किया था. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @saharansantosh के हैंडल से पोस्ट किया गया था. अब तक इसे 9 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें- आर्मी में भर्ती नहीं होना चाहता था लड़का, खा-खाकर बढ़ा लिया वजन, फिर जेल की खानी पड़ गई हवा
वीडियो द्वारा बताई ये बात
टीचर ने इस वीडियो में बच्चों पर ध्यान रखने की अहमियत को बताते हुए पैरेंट्स को सलाह दी कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें और नियमित रूप से उनसे बातचीत करें. टीनएज बच्चों के साथ खासकर. टीचर ने यह भी कहा कि बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताना और उनके व्यवहार को समझना बेहद जरूरी है, क्योंकि नशे की शुरुआत अक्सर छोटी सी चीजों से होती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
7वीं क्लास के बच्चे के पास से मिला नशे का सामान, टीचर को पहचानने में लगे 3 दिन!