डीएनए हिंदी: दुमका से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक बंसत सोरेन का एक वीडियो इंटरने पर बहुत वायरल हो रहा है. वीडियो में बसंत सोरेन ने एक ऐसा बयान दिया कि राजनीतिक जगत में तो इस पर बयानबाजी हो ही रही है. जनता भी सुनकर हैरान है कि आखिर इस तरह के जिम्मेदार पदों पर बैठकर लोग ऐसी बातें कैसे कर सकते हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह प्रदेश में हलचल थी और इस दौरान आप भी दिल्ली चले गए थे तो उन्होंने कहा, मेरे अंडरगार्मेंट्स खत्म हो गए थे इसलिए मैं उन्हें खरीदने के लिए दिल्ली चला गया था.
बसंत के इस बयान पर बीजेपी ने वार किया. बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने ट्वीट किया, जब दुमका की आदिवासी बेटी और बहन की हत्या होती है तो वहां के विधायक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्यारे भाई बसंत सोरेन उन परिवारों से मिलने की बजाए दिल्ली में अंडर गारमेंट्स खरीदने में मशगूल थे.
यह भी पढ़ें: Oh God! सास ने बंद किया टीवी, गुस्से में बहू ने काट खाई उसकी तीन उंगलियां
#WATCH | Dumka: "I had run out of undergarments, so I went to Delhi to purchase them. I get them from there," says JMM MLA and Jharkhand CM Hemant Soren's brother, Basant Soren when asked about his visit to Delhi amid recent political unrest in the state.
— ANI (@ANI) September 8, 2022
(07.09.2022) pic.twitter.com/GBiNWZaLzr
जब दुमका के आदिवासी बेटी और बहन की हत्या होती है तो वहाँ के विधायक मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी के प्यारे भाई बसंत सोरेन जी उन परिवारों से मिलने की बजाए अंडर गारमेंट्स खरीदने दिल्ली में मशगूल थे।@BJP4Jharkhand @blsanthosh @DilipSaikia4Bjp @yourBabulal @Sunil_Deodhar pic.twitter.com/3u9BN88s1Y
— Bhanu Pratap Shahi (@ShahiPratap) September 7, 2022
बसंत सोरेन झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के भाई और झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन के छोटे बेटे हैं. उनके विधानसभा क्षेत्र दुमका में पिछले दो दिनों में दो अलग-अलग वारदातों में दो लड़कियों की हत्या से पूरे राज्य में बवाल मचा हुआ है. इन घटनाओं के बाद बसंत पहली बार दुमका पहुंचे और लड़कियों के परिजनों से मुलाकात की. बसंत सोरेन ने पेट्रोल से जलाकर युवती की हत्या मामले में पीड़िता की बड़ी बहन को नौकरी दिलाने का भरोसा दिया. आदिवासी युवती की हत्या कर उसे फांसी से लटका देने के मामले में उन्होंने परिजनों को दस लाख रुपये का मुआवजा दिया.
यह भी पढ़ें: Viral Video: सांड के अटैक से बचने के लिए गाड़ी की छत पर चढ़ा, यूं फेल हुई बचने की तरकीब
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Hemant Soren Brother: अंडरगार्मेंट्स खरीदने रांची से दिल्ली आते हैं बसंत सोरेन? रिपोर्टर के गंभीर सवाल पर दिया ऐसा जवाब