इस समय शादी का सीजन चल रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर डांस के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. ताजा वीडियो एक दुल्हन का सामने आया है. जिसने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. दूल्हे की एंट्री पर दुल्हन ने ऐसा धांसू डांस किया बाराती भी हैरान रह गए. यूजर्स इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा बारातियों के साथ शादी समारोह में पहुंचता है. दूल्हा को देखते ही दुल्हन सामने आ जाती है. तभी डीजे पर गाना बजने लगता है और दुल्हन अपने होने वाले पति यानी दूल्हा के हाथ पकड़कर डांस कराने की कोशिश करती है.
दूल्हा-दुल्हन के धमाकेदार डांस मूव्स
लेकिन दूल्हा नाचने से मना कर देता है. दुल्हन भी कहां रुकने वाली थी. वह अकेली ही जबरदस्त डांस मूव्स दिखाने लग जाती है. फिर क्या दूल्हे भी खुद को नहीं रोक पाया और दोनों ने धमाल मचा दिया. इस पंजाबी कपल का वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
इस वीडियो को @shaddiwithshahs नामक इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक यूजर्स ने कमेंट किया, अब मिले 36 के 36 गुण. इस वीडियो को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

dulhan surprise dance
दूल्हे की एंट्री पर दुल्हन ने मचाया 'गदर', बाराती भी रह गए दंग, 2 करोड़ लोग देख चुके VIDEO