Dulhan Ka Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कई बार तो कुछ ऐसी चीजें वायरल हो जाती है. जिन्हें देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. वहीं कभी-कभी कुछ ऐसा दिख जाता है जो हैरान कर देता हैं. हाल में एक ऐसा ही वाडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वरमाला के दौरान एक अजीब घटना घटी.
दूल्हे को मारा जोरदार चाटा
दरअसल इस वीडियो में एक दूसरे को वरमाला पहनाने के लिए दूल्हा दु्ल्हन स्टेज पर खड़े रहते हैं. जैसे ही दूल्हा अपनी दुल्हन के गले में जयमाला डालता है, दुल्हन अचानक गुस्से में आ जाती है और सबके सामने दूल्हे को जोरदार चांटा मार देती है. ये नाजारा देखकर सबकी आंखे फटी की फटी रह जाती है. लोग समझ नहीं पाते है कि आखिर ये क्या हुआ हैं. दूल्हे को भी कुछ समझ नहीं आता हैं.
ये भी पढ़ें- Viral: ट्रेन में पैर रखने तक की जगह नहीं, लेकिन लड़की ने बैठने के लिए बनाया गजब की जुगाड़, देखें Video
जब स्टेज पर गुस्सा गई दुल्हन
बारात में मौजूद सभी मेहमान इस घटना को देखकर चौंक जाते हैं. वहीं दूल्हे को थप्पड़ जड़ने के बाद दुल्हन गुस्से में स्टेज से उतर जाती है और सबको छोड़कर बाहर चली जाती है. इस घटना से शादी का महौल कुछ देर के लिए सन्नाटे में बदल जाता है. इस वीडियो को voice_ofpeoplejk नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है. लेकिन दुल्हन से ऐसा क्यों किया इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Dulhan Ka Video: जब स्टेज फि ही गुस्सा हो गई दुल्हन, वरमाला से पहनाते समय दुल्हे को जड़ दिया थप्पड़