डीएनए हिंदी: लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. जिसमें पार्क घूमने आए जिप्सी में बैठे पर्यटकों को जंगली हाथियों के झुंड ने दौड़ा लिया. जब पर्यटक गाड़ी भगाने लगे तो इसी बीच एक बाघ भी सामने आ गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो आपको हैरान कर देगा.
सोशल मीडिया पर जंगल के खूब वीडियो वायरल होते रहते हैं. वायरल हुए कई वीडियो में आपने देखा होगा कि जंगल सफारी करने आए पर्यटकों पर जंगली जानवर हमला कर देते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसको देखपर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी यह समझ आएंगे कि जंगल सफारी करना इतना आसान भी नहीं है.
Free Of Cost Ashram : देश के इन 5 आश्रमों में फ्री है खाना-पीना और ठहरना, नहीं देना पड़ता एक भी पैसा
लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा नेशनल पार्क घूमने गए पर्यटकों की जिप्सी और जंगल में घूम रहे बाघ को जंगली हाथियों के झुंड ने दौड़ाया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। pic.twitter.com/rflIeWwh1X
— shiva gupta (@shivagu31125812) June 13, 2023
पर्यटकों से भरी जिप्सी को हाथियों ने दौड़ाया
सोशल मीडिया पर सामने इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जिप्सी में बैठे पर्यटकों को जंगली हाथियों के झुंड ने दौड़ा लिया. जंगली हाथियों के दौड़ा लेने से जिप्सी में बैठे पर्यटक बुरी तरह से डरे हुए दिखाई दे रहे हैं. इस बीच अचानक से बाघ भी आ जाता है. जिससे हैरान होकर पर्यटक जिप्सी को तेजी में भगाने लगते हैं. इन सबका वीडियो जिप्सी पर बैठे एक पर्यटक ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पर्यटकों से भरी जिप्सी को हाथियों ने दौड़ाया तभी सामने से आ गया बाघ, रोंगटे खड़े कर देगा ये वीडियो