डीएनए हिंदी: एक बत्तख अपने दोस्त मुर्गे के साथ नदी के किनारे टाइम स्पेंड कर रही थी तभी इन दोनों पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. मुर्गा तो मगरमच्छ का शिकार होने से बच गया लेकिन बेचारी बत्तख को इस खतरनाक मगरमच्छ का भोजन बनना पड़ा. मगरमच्छ पानी में रहने वाले सबसे खतरनाक जानवरों में से एक है. ये पानी के अंदर ही नहीं पानी के बाहर भी अपने शिकार को बड़ी आसानी से दबोच लेते हैं. मगरमच्छ बड़े ही शातिर तरीके से शिकार करते हैं और चंद सेकेंड में शिकार को दबोच कर मार देते हैं. मगरमच्छ के शिकार करने का यही हुनर इस वीडियो में नजर आ रहा है.

वायरल वीडियो में नदी के किनारे बत्तख और मुर्गा चिल करते हुए नजर आ रहे हैं. बत्तख पानी में बैठी हुई है और मुर्गा नदी के किनारे पर टहल रहा है. ऐसे में नदी के किनारे आए अपने शिकार को मगरमच्छ कैसे छोड़ देता तो इसने मुर्गे और बत्तख पर हमला कर दिया. मुर्गा तो इस हमले से अपनी जान बचा निकला लेकिन बत्तख को मगरमच्छ ने दबोच लिया.

यह भी पढ़ें :- डेंगू के मरीज को प्लेटलेट की जगह चढ़ा दिया मौसमी की जूस, मरीज की मौत के बाद पकड़ा गया गिरोह

 

वायरल वीडियो को wild_animal_pix नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 67 लाख लोग देख चुके हैं और 1 लाख 9 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वायरल वीडियो पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. कई लोग इस मुर्गे की किस्मत की दाद दे रहे हैं. 

ये भी पढ़ें -  चींटी की डरावनी तस्वीर ने जीत लिया फोटोग्रॉफी का बड़ा अवार्ड, क्या है खास?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
duck chilling out with chicken crocodile attack on duck video viral on internet
Short Title
Viral Video: मुर्गे के साथ चिल कर रही थी बत्तख, मगरमच्छ ने ऐसे बनाया शिकार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
crocodile video
Caption

नदी किनारे मगरमच्छ ने बत्तख को बनाया शिकार

Date updated
Date published
Home Title

Viral Video: मुर्गे के साथ चिल कर रही थी बत्तख, मगरमच्छ ने ऐसे बनाया शिकार