नशे की हालत में व्यक्ति क्या करता है उसे भी समझ नहीं आता है. कई बार नशे में धुत इंसान ऐसा काम कर देता है जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है. हाल ही में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से ऐसी ही घटना सामने आ रही है. यहां मंगलवार शाम पॉलिटेक्निक चौराहे के बीचोंबीच स्थित मोबाइल टावर पर एक युवक चढ़ गया. बता दें कि ये इलाका बेहद संवेदनशील माना जाता है, क्योंकि यहां से कुछ ही दूरी पर मुख्यमंत्री आवास (सीएम हाउस) है. युवक के टावर पर चढ़ने से वहां भारी भीड़ जमा हो गई.
वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स 80 फीट लंबे मोबाइल टावर पर चढ़ा हुआ है. नशे में धुत शख्स को इतनी ऊंचाई पर चढ़ा देख लोगों को यह तो कंफर्म हो गया कि उने शराब पी रखी है. लोगों ने जब उससे नीचे उतरनेको कहा तो वो टॉवर पर ही अजीब तरह से डांस करने लगा. आसपास खड़े लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया.
ये भी पढ़ें-Indian Super Mom, जो रोजाना 400 किमी उड़कर फ्लाइट से जाती हैं ऑफिस
जानाकीर के अनुसार, सूचना मिलते ही मौके पर जहांगीराबाद पुलिस और नगर निगम मौके पर पहुंचे. जिसके बाद एक फायर ब्रिगेड क्रेन को घटनास्थल पर भेजा गया, जबकि अधिकारियों ने नीचे से उस शख्स से बात करने की कोशिश की लेकिन वो किसी की सुनने को तैयार नहीं था. लगभग 20 मिनट तक मनाने के बाद, वो खुद ही नीचे आ गया. ये पूरा ड्रामा 15 मिनट तक चला.
यूजर्स ने किया कमेंट
पुलिस ने उसे नीचे उतरवाने के बाद अस्पताल भेज दिया है, जहां उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया. जांच में स्पष्ट हो गया है कि व्यक्ति नशे में था. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. Instagram पर इस Reel को @rajeshgarwal ने पोस्ट करते हुए लिखा- भोपाल में अभी तुरंत का मामला, टावर पर चढ़ा युवक. 1 फरवरी को अपलोड किए गए इस वीडियो को देखने के बाद लोग अब इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral: CM हाउस के पास 80 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा नशेड़ी, कूदने की देने लगा धमकी, Video वायरल