Video Viral: सोशल मीडिया पर आए दिन मजेदार वीडियो वायरल होते रहते है. इसी तरह का एक वीडियो हाल ही में सामने आया है. ऐसा कहा जाता है कि दिवाली के दिन अगर चोरी हो जाए तो अपशगुन होता है, लेकिन अगर चोरी पाव भर आलू की हो तो लोग इग्नोर कर देते हैं. ज्यादातर लोग छोटी-मोटी चोरी में पुलिस का रुख करने से बचते है.
आलू चोरी होने पर बुलाई पुलिस
इस केस में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. वायरल वीडियो में युवक 1 पाव आलू की चोरी होने पर पुलिस को बुला लेता है. ये घटना उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की बताई जा रही है. इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा हैं. युवक की ये हरकत लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है.
जमकर हो रही तारीफ
वीडियो में युवक नशे की हालात में नजर आ रहा है. इस घटना पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और पुलिस से शिकायत पर कार्रवाई करने की अपील कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पुलिस और युवक के बीच बातचीत और ईमानदारी देखकर लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
हरदोई, यूपी के विजय वर्मा ने ढाई सौ ग्राम आलू चोरी होने पर पुलिस बुला ली।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 1, 2024
पुलिस ने पूछा- नशा करते हो?
विजय बोला- 'नशा है, थोड़ा बहुत है, मेहनत-मजदूरी करते हैं और पी लेते हैं' pic.twitter.com/DEdHu4dg9y
छील कर रखे थे आलू, हो गए गायब
शख्स वीडियो में अपना नाम विजय वर्मा बताता है और 1 पान आलू चोरी होने की पूरी घटना को विस्तार से पुलिस को बताता है. वह कहता है कि चार बजे अपने बाहर जाने से पहले आलू छील कर रख गया होता है. लेकिन जब वह वापिस लौटता है तो उसके आलू गायब होते है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
एक पाव आलू हुआ चोरी तो बुला ली पुलिस, सोशल मीडिया पर मजेदार Video Viral