डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिनों कई वीडियो सामने आ जाते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग हैरान हो जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर हो रहा है जिसमें एक डॉक्टर इलाज के दौरान महिला मरीज को थप्पड़ से पीट रहा है. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक मरीज के रूप में भर्ती एक महिला को कथित तौर पर नशे की हालत में एक डॉक्टर पीटा. इस घटना का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया गया है.
परेशान करने वाले वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने डॉक्टर के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया.
ये भी पढ़ें - साइंटिस्ट को मिली 3,800 साल पुरानी कंघी, जूं मारने के लिए होती थी इस्तेमाल
मरीज के बेटे गेरवानी गांव निवासी श्याम कुमार ने कहा कि देर रात उनकी मां सुखमती की तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उन्होंने 108 और 112 पर फोन किया लेकिन कहा गया कि इसमें समय लगेगा. उसकी बिगड़ती तबीयत को देखकर वह उसे तुरंत ऑटो रिक्शा से अस्पताल ले आया.
Korba, Chhattisgarh | A doctor was seen beating a patient allegedly in an inebriated state at the district medical college in Korba. (09.11)
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 10, 2022
We came to know that doctor was inebriated & have issued a show-cause notice to him: Dean, District Medical college, Korba pic.twitter.com/3QDhYOaxF0
इलाज के दौरान डॉक्टर ने कथित तौर पर उसकी मां की पिटाई कर दी. जब उन्होंने इस कृत्य का विरोध किया तो उन्हें चुप रहने के लिए कहा गया.
ये भी पढ़ें - देसी दारू के नशे में चूर हुए 24 हाथी, फिर जंगल में हुआ ऐसा हाल
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डीन डॉ अविनाश मेश्राम ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया और डॉक्टर के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है और इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नशे में धुत्त डॉक्टर महिला पेशेंट को जड़ता रहा थप्पड़, वीडियो वायरल हुई तो मचा बवाल