डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में ऐहार टोल प्लाजा पर पैसे लुटाते एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. टोल प्लाजा पर इस तरह की बदतमीजी करने वालों के खिलाफ प्लाजा पर तैनात मोनू सिंह राठौर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मोनू सिंह ने बताया कि 19 नवंबर को जब दो लग्जरी गाड़ियां टोल प्लाजा पर पहुंची तो वह टोल बैरियर तोड़कर आगे जाने लगी. टोल प्लाजा वाले के विरोध करने पर कार सवार ने गाड़ी को बैक करके दोबारा से बैरियर में टक्कर मार दी. उन्हें रोकने पर दोनों के बीच विवाद हो गया. गाड़ी में मौजूद शख्स शराब के नशे में थे. जब इनसे टोल पर हुए नुकसान की भरपाई के लिए कहा तो वे पांच पांच सौ के नोट निकालकर हवा में उड़ाने लगे. इनके पैसे लुटाने का यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें - Bihar: शादी से पहले बदला दूल्हा, टेंट में मचा हंगामा, एक रिश्तेदार की मौत

ऐहार टोल प्लाजा पर हुई इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दोनों गाड़ियों को थाने ले आई. गाड़ी में सवार लोगों ने बताया कि यह लालगंज के धन्नीपुर गांव में किसी प्रोग्राम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. सूचना मिलने के बाद कार सवारों के रिश्तेदार भी यहां पर पहुंच गए. पुलिस स्टेशन में दोनों पक्षों के बीच बातचीत के जरिए मामले का समाधान करा दिया गया. प्लाजा मैनेजर ने कार सवारों के खिलाफ दर्ज कराई अपनी शिकायत वापस ले ली. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया इसलिए किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई. नशे की हालत में गाड़ी से पैसे लुटाने वाले शख्स का नाम राजेश सिंह राठौर है. राजेश सिंह राठौर गुड़गांव के वेस्ट राजीव नगर का रहने वाला है. 

ये भी पढ़ें - Porn देखने की लत की वजह से जेल पहुंचा छात्र, लड़कियों के वॉशरूम में लगा रहा था कैमरा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
drunk car rider throw rupees on toll worker viral video uttar pradesh raebareli
Short Title
Viral Video: नशे की हालत में कार सवार ने टोल कर्मचारियों पर उड़ाए नोट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
drunk car rider news
Date updated
Date published
Home Title

Viral Video: नशे की हालत में कार सवार ने टोल कर्मचारियों पर उड़ाए नोट, जमकर हुआ हंगामा