डीएनए हिंदी: आमतौर पर बीएम, एमए या पीएचडी कर लेने वाला इंसान खुद को बहुत पढ़ा-लिखा मानता है. भारतीय सेना में काम करने वाले दशरथ सिंह ऐसे शख्स हैं जिन्होंने दो या चार नहीं कुल 68 से भी ज्यादा डिग्री और डिप्लोमा हासिल किए हैं. वह दुनिया के सबसे पढ़े लिखे इंसान कहे जाते हैं और उन्हें मोस्ट एजुकेशनली क्वालिफाइड पर्सन का भी अवॉर्ड दिया गया है. राजस्थान के निवासी दशरथ सिंह का कहना है कि उनकी पढ़ाई अभी भी जारी है और आने वाले सालों में इस 68 की संख्या में काफी इजाफा होने वाला है.
डॉ. दशरथ सिंह शेखावत राजस्थान के झुंझुनू के खिरोड़ गांव के रहने वाले हैं. साल 1988 में ग्रेजुएशन करके सेना में सिपाही बनने दशरथ ने अपनी पढ़ाई जारी रखी. 16 साल सेना की नौकरी के साथ-साथ इतनी पढ़ाई कर डाली कि अब वह मोस्ट क्वालिफाइड सोल्जर ऑफ इंडिया के खिताब से भी नवाजे जा चुके हैं. इतने सालों में दशरथ ने लगभग हर तरह के विषयों की पढ़ाई की है.
यह भी पढ़ें- नोटिस के बाद पति को छोड़नी पड़ी नौकरी, अस्पताल में ड्रिप चढ़वाती दिखीं नेहा सिंह राठौर
कौन-कौन सी डिग्रियां ले चुके हैं दशरथ सिंह?
डॉ. दशरथ सिंह ने एक नहीं तीन-तीन विषयों से पीएचडी की है. इसके अलावा, 14 विषयों में मास्टर्स की डिग्री हािल की है. साथ ही, बीए, बीकॉम, बीएजी, बीएड और एलएलबी जैसे कोर्स भी किए हैं. दर्शन, मेडिकल और पत्रकारिता की डिग्रियां भी दशरथ सिंह के घर की शोभा बढ़ाती हैं.
यह भी पढ़ें- कंगाल पाकिस्तान ने तोड़ा Rohit Sharma का सबसे बड़ा रिकॉर्ड? सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक
इस तरह से दशरथ सिंह कुल 68 डिग्री और डिप्लोमा अभी तक हासिल कर चुके हैं. इस उपलब्धि के लिए उन्हें यूनिवर्सिटी डिग्री ऑफ द वर्ल्ड से नवाजा गया है. दशरथ सिंह को इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में मोस्ट एजुकेशनली क्वालिफाइड पर्सन के नाम से पहचान मिली है और उन्हें मोस्ट एजुकेशनली क्वालिफाइड पर्सन का भी अवॉर्ड दिया जा चुका है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दशरथ सिंह दुनिया के सबसे पढ़े-लिखे इंसान, 68 डिग्री और डिप्लोमा किए हैं हासिल