डीएनए हिंदी: एलन मस्क के ट्विटर के मालिक बनने के बाद ही सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा शुरू हो गई थी कि क्या वह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को बहाल कर देंगे. इन सब चर्चाओं के बीच अब एक सोशल मीडिया हैंडल सामने आया है. जो खुद को डोनाल्ड बता रहा है. @TheUltGmr नाम के ट्विटर हैंडल ने ट्वीट कर एलन मस्क का शुक्रिया अदा किया है.
ट्वीट में लिखा है, "ट्विटर पर वापसी करके बहुत खुशी हो रही है. एलन मस्क का शुक्रिया. आशा है मेरे चाहने वालों और मुझसे नफरत करने वालों ने मुझे मिस किया होगा."
ये भी पढ़ें - ऋषि सुनक ने विजय मामा को दिया लंदन आने का न्योता, वीडियो देख यूजर्स हुए हैरान
Thank you, @elonmusk !
— Donald J. Trump (@TheUltGmr) October 28, 2022
Feels great to be back.
Hope all the haters and losers have missed me!
हालांकि, ये पैरोडी अकाउंट है. इस अकाउंट के लाखों फॉलोअर्स हैं और यह अकाउंट वेरिफाइड भी है. इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर वेवकम बैक ट्रेंड होने लगा है.
बैन अकाउंट को फिलहाल नहीं किया जाएगा बहाल
एलन मस्क के ट्विटर का अधिग्रहण के साथ डोनाल्ड ट्रम्प और कंगना रनौत जैसे बैन अकाउंट को बहाल करने के बारे में चर्चा शुरू हो गई है. लेकिन इसकी संभावना नजर नहीं आ रही है.
Twitter will be forming a content moderation council with widely diverse viewpoints.
— Elon Musk (@elonmusk) October 28, 2022
No major content decisions or account reinstatements will happen before that council convenes.
ये भी पढ़ें - मेहमानों के पेशाब करने से परेशान हो गए लोग, शादियों पर ही लगा दिया बैन!
सौदे के एक दिन से भी कम समय के बाद अरबपति उद्यमी ने ट्वीट किया कि ट्विटर पर कोई नीति नहीं बदली गई है, और कंटेंट मॉडरेशन पर चर्चा के लिए बुलाई गई परिषद से पहले कोई अकाउंट बहाल नहीं किया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Elon Musk के मालिक बनते ही ट्विटर पर वापस आ गए डोनाल्ड ट्रंप! ट्रेंड हुआ Welcome Back