डीएनए हिंदी: इंटरनेट की दुनिया में जानवरों से जुड़े तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ काफी मजेदार तो कुछ इतने हैरान कर देने वाले होते हैं जिन पर यकीन करना किसी के लिए भी मुश्किल हो जाए. हाल ही हमने आपको एक 'हरे कृष्णा' बोलती चिड़िया का वीडियो दिखाया था, वहीं अब इससे ही मिलता जुलता एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कुत्ता अपने मालिक को 'I Love You' कहने की कोशिश करता नजर आ रहा. वहीं, कुत्ते की यह कोशिश इतनी प्यारी है कि इसे देख किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आ जाए.
यहां देखें वीडियो-
This doggie is trying to speak...😂
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 19, 2021
Hilarious but full marks to efforts & zeal. pic.twitter.com/ZAkxko917y
यह भी पढ़ें- Video: चलते-चलते गिर गया झूला, 18 लोग घायल
है ना कमाल? इस मजेदार वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ये कुत्ता बोलने की कोशिश कर रहा है और इस कोशिश के लिए इसे पूरे नंबर दिए जाएंगे.' वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कुत्ता लड़की की आवाज सुनते ही उसे कॉपी करने की कोशिश कर रहा होता है. लड़की जैसे ही कुत्ते को I Love You बोलती है, कुत्ता भी उसे सुनकर ठीक वैसे ही दौहराने की कोशिश करने लग जाता है.
यह भी पढ़ें: Petrol Pump पर जलाई सिगरेट, हो गया धमाका, हादसे का वीडियो वायरल
इधर, लोगों को कुत्ते का आई लव यू बोलना काफी पसंद आ रहा है. यूजर्स वीडियो देखने के बाद इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. किसी का कहना है कि कुत्ते की इस मासूमियत ने उनका दिन बना दिया तो वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाकिया लहजे में कहा, 'बेचारा यह भी के लड़की के चक्कर में पंस गया.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
लड़की की आवाज सुनते ही I Love You बोला कुत्ता, लोग बोले - सच्चा आशिक निकला भाई