डीएनए हिंदी: एक कुत्ते छत्तीसगढ़ के नकस्ली एरिया में अपने साहस और देश भक्ति के साथ ही वफादारी का परिचय दिया है. उसने अपनी जान देकर सुरक्षा बल के जवानों की जान बचा ली है. इसके चलते उसकी वफादारी ने सभी का दिल जीत लिया है. कुत्ते ने आईडी सूंघ लिया था लेकिन उसने अपनी जान बचाने से ज्यादा जवानों की जान को महत्व दिया और उसी आईडी पर बैठ गया. इससे बाकी लोग सुरक्षित हो गए लेकिन उस कुत्ते ने अपनी गंवा दी.

दरअसल, छत्तीसगढ़ के धनोरा में किस्सा नारायणपुर से सामने आया है है. यहां एक एक वफादार कुत्ते ने अपनी जान गंवाकर फोर्स के जवानों की जान बचाई है. इस दौरान आईईडी विस्फोट में उड़े छर्रे लगने के कारण आईटीबीपी का जवान मनोज यादव भी घायल हो गया, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. माना जा रहा है कि वे फिलहाल इस खतरे से बाहर हैं. 

पढ़ें- Bihar Board Exam: सुबह 6 बजे बच्चे को दिया जन्म, 9 बजे पेपर देने पहुंच गई 'पावरफुल मां'

रिपोर्ट्स के अनुसार धनोरा थाने सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी. इनके साथ ही एक कुत्ता भी था. बुधवार को भी ऐसा ही हुआ। इन सर्चिंग कर रहे जवानों के आगे-आगे श्वान भी चल रहा था. इसी रास्ते पर नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया हुआ था.

पढ़ें- गांजा फूंकने वालों के लिए बंपर नौकरी, हर महीने मिलेगी 7 लाख रुपये की सैलरी

कुत्ते को आईईडी का पता चल गया था. वह उस आईईडीको सूंघकर उस पर बैठ गया था. फोर्स जब वहां से गुजर गई तो वह आईईडी के ऊपर से हट गया लेकिन तभी जोरदार धमाका हुआ जिसमें कुत्ते की मौत हो गई और उसका शव तक क्षत विक्षत हो गया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
dog saved soldiers life died in ied blast narayanpur blast chhattisgarh naxal area
Short Title
जवानों की जान बचाने के IED ब्लास्ट में शहीद हो गया कुत्ता, वफादारी से जीत लिया स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
dog saved soldiers life died in ied blast narayanpur blast chhattisgarh naxal area
Date updated
Date published
Home Title

जवानों की जान बचाने के लिए IED ब्लास्ट में शहीद हो गया कुत्ता, वफादारी से जीत लिया सभी का दिल