डीएनए हिंदी: कुत्ते इंसान के सबसे करीबी और वफादार होते हैं. इसके कई उदाहरण हमेशा ही देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक मामला लेबनान से सामने आया है, जहां एक 4 माह की मासूम बच्ची के लिए एक आवारा कु्त्ता मसीहा बनकर आया. दरअसल, लेबनान के उत्तरी शहर त्रिपोली में कूड़े के ढेर में मासूम बच्ची कचरे की थैली में लिपटी पड़ी थी. कुच्चा उस थैली को उठाकर नगर निगम भवन के पास ले आया. जहां से गुजर रहे एक राहगीर ने बच्चे को कुत्ते के मुंह में लगी थैली में देखा तो उसे छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया. जिससे उसकी जिंदगी बच गई.
लेबनान में बेरूत फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (बीटा) ने इस बच्ची की जिंदगी की कहानी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. बीटा ने कहा कि कुत्ता प्लास्टिक के कूड़े से निकालकर बच्ची को नगर पालिका भवन के पास ले जा रहा था. लेकिन उसी दौरान वहां से गुजर रहे एक शख्स को बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी और उसने बच्ची को इस्लामिक चैरिटी अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें- सरकार ने चावल के निर्यात पर लगााया बैन, जानिए क्यों किया ऐसा
बच्ची की हालत स्थिर
अरब न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, शिशु के पूरे शरीर पर चोट के निशान थे. गंभीर हालत को देखते हुए बच्ची को बाद में त्रिपोली सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. अस्पताल ने बताया कि जब बच्ची मिली थी तब वह केवल कुछ घंटों की थी. अस्पताल ने कहा कि बच्ची की हालत फिलहाल स्थिर है. डॉक्टरों की टीम बच्ची के इलाज में जुटी है.
सोशल मीडिया पर कुत्ते की हो रही तारीफ
वहीं, इस खबर के वायरल होने के बाद प्रशासन कुत्ते का पता लगाने में जुटा है. सोशल मीडिया पर कुत्ते की जमकर तारीफ हो रही है. एक यूजर ने लिखा, 'इंसानों से ज्यादा कुत्तों में ज्यादा मानवता, दयालुता, चालाक और बुद्धिमत्ता है. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जानवरों में इंसानों से ज्यादा दया होती है. वह मसीहा के रूप में आया और बच्ची की जिंदगी बचाने में कामयाब रहा.’
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
4 महीने की बच्ची के लिए मसीहा बना कुत्ता, कचरे से उठाकर बचाई जान, जमकर हो रही तारीफ