Viral: आजकल ये कहना सही होगा कि सोशल मीडिया चलता फिरता इंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म बन गया है. आए दिन कुछ न कुछ मजेदार वायरल होता रहता है. कभी-कभी तो कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देखकर अपनी हंसी रोक पाना संभव नहीं हैं. आपने अक्सर देखा होगा कि कुत्ता अक्सर लोगों को कुत्ते दौड़ा देते हैं. लेकिन इस बार कुत्ते ने गलत आदमी चुन लिया है.
कुत्ते ने कर दी बड़ी गलती
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक काल रंग का कुत्ता सड़क पर जा रहे एक युवक को देखकर उसके पीछे दौड़ने लगता है. ये युवक कुछ देर के लिए डर जाता है और झटपटाने लगता है, लेकिन थोड़ी ही देर मे नजारा बदल जाता है. ऐसा लगता है कि मानों ये कुत्ते के साथ WWE खेल रहा हो. युवक ने कुत्ते को पकड़कर नीचे गिरा दिया और उसके ऊपर बैठ गया.
यह भी पढ़ें - यात्री को लगे दस्त की वजह से विमान की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट का Audio वायरल
कमेंट्स की आ गई बाढ़
वीडियो को funny_videos_1240 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को देखते के बाद यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग डॉगी के साथ हुई इस घटना को लेकर हैरान भी हैं. एक यूजर ने तो लिखा है कि “कभी-कभी इंसान को भी अपनी ताकत दिखानी पड़ती है.” तो एक ने लिखा कि कुत्ते के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral: इस बार गलत आदमी से भिड़ गया डॉगी, युवक ने सड़क को बना दिया WWE का मैदान, देखें Video