डीएनए हिंदी: राजस्थान के जोधपुर जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा था जिसके बाद डॉक्टरों ने पेट में ज्यादा दर्द होने पर उसे अस्पताल में एडमिट कर लिया. शख्स को दवाई दी गईं लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. इसके बाद डॉक्टर्स की एक टीम ने शख्स का एक्स-रे किया तो उनके होश उड़ गए. इतना ही नहीं, वहां मौजूद हर किसी ने एक्स-रे रिपोर्ट देख अपना माथा पकड़ लिया. हर कोई हैरान था कि आखिर ऐसा कैसा हो सकता है?

क्या था पूरा मामला?
दरअसल,  एक्स-रे करने पर डॉक्टर्स को शख्स के पेट में 1 रुपये के 63 सिक्के दिखाई दिए. यह देख वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया. सबके मन में एक ही सवाल था कि आखिर कोई सिक्के क्यों निगलेगा, वो भी एक-दो नहीं, बल्कि 63 सिक्के? खैर, मामले के सामने आने के बाद मथुरादास माथुर हॉस्पिटल के डाक्टर्स की एक टीम ने बिना देरी किए शख्स का ऑपरेशन शुरू किया. यह ऑपरेशन करीब दो दिनों तक चला. डाक्टर्स ने एंडोस्कोपिक प्रक्रिया की मदद से व्यक्ति के पेट से सिक्के निकाले.  

 

यह भी पढ़ें- Video: पत्रकार बन बच्चे ने खोली सरकारी स्कूल की पोल, लोग बोले-अब यही करना पड़ेगा

इधर, मामले की जानकारी देते हुए एचओडी (Gastroenterology) नरेंद्र भार्गव ने कहा, '36 वर्षीय शख्स पेट में तेज दर्द की शिकायत कर रहा था. उसने हमें बताया कि उसने 10-15 सिक्के खा लिए हैं. जब हमने पेट का एक्स-रे कराया तो हमें धातु की एक गांठ दिखाई दी. इसके बाद हमने बिना और देरी किए उसका ऑपरेशन किया.'

डाक्टर ने बताया कि शख्स डिप्रेशन की स्थिति में था इसलिए हमने उसके मनोरोग उपचार की सिफारिश की है. जांच के दौरान हमें पता चला है कि उसे अवसाद की स्थिति में चीजों को निगलने की आदत है. फिलहाल सख्स की तबीयत में सुधार है और उसे अस्पताल से छुट्टी दी गई है.


यह भी पढ़ें- TMC सांसद ने सदन में खाया कच्चा बैंगन, वजह जान रह जाएंगे हैरान 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Doctors take out 63 coins from mans stomach in Jodhpur district
Short Title
दर्द से कराहते अस्पताल पहुंचा शख्स, ऑपरेशन कर डॉक्टर्स ने निकाले 63 सिक्के
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo credit- social Media
Date updated
Date published
Home Title

पेट में कुछ है...दर्द से कराहते अस्पताल पहुंचा शख्स, ऑपरेशन कर डॉक्टर्स ने निकाले 63 सिक्के