डीएनए हिंदी: आजकल के डिजिटल जमाने (Digital World) में सब कुछ सिमट कर हमारे हाथों में आ गया है. बैंकिग (Banking) के कामों के लिए अब बैंक के चक्कर लगाने की कोई जरुरत नहीं है. सबकुछ घर बैठे आसानी से किया जा सकता है लेकिन इन सभी सुविधाओं के साथ ही कुछ खतरे भी हैं जो मड़राते रहते हैं. यह खतरे मेल (Mail), बैंकिग और सोशल मीडिया (Social Media) ऐप से जुड़े पासवर्ड हैं. कई बार इन पासवर्ड के लीक होने के पर लोगों को बहुत भारी नुकसान उठाना जाता है. तो ऐसे हमेशा स्ट्रांग और सेफ पासवर्ड रखने की सलाह दी जाती है. कई बार लोग पासवर्ड को याद रखने के चक्कर में इसे इतना आसान बना देते हैं कि इन्हें बड़ी आसानी से क्रैक किया जा सकता है. 

लोगों को इस खतरे से बचाने और जागरुक करने के लिए NordPass की तरफ से किए गए एक रिसर्च के बाद कुछ ऐसे ही पासवर्ड के बारे में बताया गया है. जिसे दुनिया भर में कई लोग रखते हैं और इन्हें बड़ी आसानी से क्रैक किया जा सकता है. इन पासवर्ड को क्रेक करना चुटकियों का काम हैं. 2020 के रिसर्च के बाद NordPass ने ‘123456’, ‘ABCDEF’ और ‘iloveyou’ जैसे आसान पासवर्ड बताए थे. रिपोर्ट में 200 आसान पासवर्ड बताए गए थे. जिन्हें लगभग बड़ी सख्या में लोग इस्तेमाल कर रहे थे. 

ये भी पढ़ें - नौकरी न मिलने पर सास-बहू '1 साल से हैं' पानी की टंकी पर, वहीं मनाई करवा चौथ और दिवाली

इस बार की रिपोर्ट में भी NordPass ने कई पासवर्ड शेयर किए है जो आपके लिए खतरनाक साबित हो सकते है. आप भी एक बार इन्हें चेक कर लीजिए कहीं आप भी इसी तरह के पासवर्ड का तो इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. हम आपको इस लिस्ट के टॉप फोर पासवर्ड के बारे में बताएंगे. 

NordPass की तरफ से जारी की गई आसान पासवर्ड की इस लिस्ट में सबसे ऊपर ‘123456’ है जिसे पूरी दुनिया में बड़ी सख्या में लोग पासवर्ड के लिए इस्तेमाल करते हैं. दूसरे नंबर पर ‘123456789’ है इन्हें बड़ी ही आसानी से क्रैक किया जा सकता हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर खुद पासवर्ड ही पासवर्ड है यानी लोग ‘password’ को भी पासवर्ड के लिए इस्तेमाल करते हैं. चौथा पासवर्ड ‘qwerty’ है इन सभी को कोई भी बड़ी आसानी से क्रैक कर सकता है. 

ये भी पढ़ें - 18 वर्ष की लड़की ने की 78 के बुजुर्ग से शादी, 3 साल की डेटिंग के बाद परवान चढ़ा था प्यार

इस साल 2022 की आसान पासवर्ड की लिस्ट में भी यहीं चारों टॉप फोर में शामील हैं. पासवर्ड लीक होने से बचाने के लिए लोगों को अपनी Date Of Birth, Phone Number और गाड़ियों के नंबर जैसे पासवर्ड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इस तरह के पासवर्ड को क्रैक करना हमारे करीबियों के लिए बहुत आसान हो जाता हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
do not put these password hackers can steal your hard earned money
Short Title
आप भी रखते हैं ऐसे पासवर्ड तो हो जाएं सावधान!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
passwords likely to hack easily : आसानी से क्रैक हो सकते हैं ऐसे पासवर्ड
Caption

passwords likely to hack easily : आसानी से क्रैक हो सकते हैं ऐसे पासवर्ड

Date updated
Date published
Home Title

आप भी रखते हैं ऐसे पासवर्ड तो हो जाएं सावधान! हैकर उड़ा सकते हैं आपकी मेहनत की कमाई