आज पूरे देश में लोग जमकर दीवाली मना रहे हैं. लोग आतिशबाजी करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर कर रहे हैं. रील बनाने के क्रेज इतना बढ़ता जा रहा है कि लोग वायरल होने के लिए कुछ भी कर रहे हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है जिस देखकर आप चौंक जाएंगे.
इस वायरल वीडियो में एक युवक अपनी गाड़ी के पेट्रोल टैंक में सुतली बम रख देता है. सुतली बम को पेट्रोल टंकी के अंदर डाल कर उसमें बाहर निकली हुई बाती में आग लगा देता है. आग लगाने के बाद युवक बाइक से दूर भाग जाता है. इसके बाद कुछ ही सेकेंड में एक बड़ा धामाका होता है.
सुतली बम से उड़ा दी गाड़ी
इस धमाके में बाइक की टंकी और सीटे दोनों ही आसमान में उड़ जाते हैं. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @y_iamcrazyy नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- तलवार से हमला कर लड़के का सिर किया धड़ से अलग, बेटे का सिर गोद में लेकर रोती बिलखती रही मां
शाबाश बेटा
— Nisha (@y_iamcrazyy) October 28, 2024
अपनी बाइक की पेट्रोल की टंकी में सुतली बम डालकर जला दिया, आगे देखो अब क्या हुआ pic.twitter.com/cD3tx6ooII
खूब हो रहा वीडियो वायरल
अभी खबर लिखने तक इस वीडियो को 414K लोग देख चुके हैं. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंटबाजी कर रहे हैं. एक ने लिखा,' भाई पागल है क्या? ये लड़का ऐसा क्यों कर रहा है. दुसरे ने लिखा ,'खुद का नुकसान कर दिया. तीसरे ने लिखा ,'शाबाश बेटा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video: बाइक के पेट्रोल टैंक में डाला सुतली बम, फिर आगे जो हुआ वो चौंका देगा