डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक अस्पताल में डेंगू के मरीज को ब्लड प्लेटलेट्स की जगह फ्रूट जूस चढ़ा दिया गया था. अस्पताल की इस लापरवाही का मामला सामने आने के बाद उसे सील कर दिया गया. अब इस अस्पताल पर जल्द ही बुलडोजर चलने वाला है. डेंगू मरीज के साथ हुए इस हादसे के बाद इस अस्पताल के बारे में एक और खुलासा हुआ कि यह अस्पताल बिना अनुमति के बनाया गया है. अब इस अवैध निर्माण वाले अस्पताल को तोड़ने का नोटिस जारी कर दिया गया है.
प्रयागराज के इस ग्लोबल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर को शुक्रवार तक खाली करने के लिए कहा गया है. हालांकि अस्पताल डेंगू मरीज को ब्लड प्लेटलेट्स की जगह फ्रूट जूस चढ़ाने की घटना के बाद से खाली है. अस्पताल में अभी कोई मरीज नहीं है. इस नोटिस में लिखा है कि अस्पताल को अवैध निर्माण के संबंध में पहले भी एक नोटिस जारी किया गया था जिस नोटिस का अस्पताल की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया और अब इस अस्पताल पर बुलडोजर चलाने का फैसला ले लिया गया है.
यह भी पढ़ें: Viral News: फिसली जो बाइडेन की जुबान ऋषि सुनक को कहा 'रशीद सनक', ट्विटर यूजर्स ने कर दी खिंचाई
इस अस्पताल के प्रशासन पर 32 वर्षीय डेंगू मरीज के परिवार ने आरोप लगाया था कि उनके मरीज को ब्लड प्लेटलेट्स की जगह मौसमी का रस चढ़ाया गया. इस वजह से मरीज की तबीयत ज्यादा खराब हो गई और जब मरीज को दूसरे अस्पताल में ले जाया गया तो वहां इस मरीज की मौत हो गई. मामला सामने आने के बाद प्रयागराज पुलिस ने ‘फर्जी प्लेटलेट्स’ सप्लाई करने वाले एक गिरोह के 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग ब्लड बैंकों से प्लाज्मा लेकर इनमें केमिकल्स मिलाकर फिर से पैक करके अस्पताल में सप्लाई करते थे.
यह भी पढ़ें: Viral News: पति ने चाकू मारकर दफनाया, एप्पल वॉच की मदद से बची महिला
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
UP में डेंगू मरीज को प्लेटलेट्स की जगह चढ़ाया था मौसमी जूस, अब अस्पताल पर चलेगा बुलडोजर