डीएनए हिंदी: दिल्ली में एक पुलिस अधिकारी का बालम थनेदार गाने पर डांस तेजी से वायरल हो रहा है. अधिकारी के खिलाफ पुलिस विभाग अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकता है क्योंकि उसने एक पारिवारिक समारोह के दौरान वर्दी में डांस किया है. सोशल मीडिया पर लोग उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. पुलिस अधिकारी श्रीनिवास बलम थानेदार गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.
श्रीनिवास दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में नारायणा पुलिस थाने के प्रभारी हैं. वीडियो में वह सुपरहिट हरियाणवी गाने 'बलम थानेदार' डांस करते नजर आ रहे हैं. पुलिस अधिकारी परिवार के एक सदस्य के साथ जमकर डांस कर रहे हैं. उनके डांस को कई लोग शूट भी कर रहे हैं.
होटल में बिना कपड़ों के निकली महिला, जमकर मचाया उत्पात, बदतमीजी का वीडियो वायरल
जब वह डांस स्टेप कर रहे हैं तो कुछ लोग उन पर पैसे भी उड़ाते नजर आ रहे हैं. उनके आसपास बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ है. वह रात में ब्लैक चश्मा लगाकर डांस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी के खिलाफ लोगों की मांग है कि एक्शन लिया जाए.
'मेरे बालम थानेदार' गाने पर दिल्ली के थानेदार ने जमकर लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो#ViralVideo #DelhiPolice pic.twitter.com/6GceLZI4R3
— DNA Hindi (@DnaHindi) December 20, 2022
रिश्तेदार की शादी में किया था डांस
पुलिस अधिकारी ने अपने रिश्तेदार के इगेंजमेंट फंक्शन में डांस किया है. अधिकारी छुट्टी पर थे लेकिन बलम थानेदार डांस पर थिरकने के लिए ही उन्होंने वर्दी पहन ली थी. वीडियो में अधिकारी की टीम में शामिल कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं.
ये हैं टॉप 5 दमदार और पावरफुल स्मार्टफोन, बेहतरीन कैमरे के साथ मिलेगा सुपरफास्ट प्रोसेसर
क्या बोल रहे हैं लोग?
सोशल मीडिया पर लोग पुलिस अधिकारी के डांस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग कह रहे हैं कि वर्दी पहनकर ऐसा डांस अशोभनीय है. वरिष्ठ अधिकारी कथित तौर पर थाना प्रभारी से नाराज हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'बालम थानेदार' पर वर्दी पहनकर नाचे पुलिस अधिकारी, वीडियो वायरल, अब लग सकती है क्लास