डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर स्टंट दिखाते लड़कों के वीडियो खूब सामने आते हैं. ऐसे में लोग कई बार घटना का शिकार हो जाते हैं. जिसके बाद भी लोग हैं कि मानते नहीं। पुलिस प्रशासन भी लोगों से लगातार इस तरह की हरकतें न करने की सलाह देती है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ऐसे लोगों को सलाह देते हुए मीडिया पर मजेदार पोस्ट भी करती है. दिल्ली पुलिस ने एक ऐसा ही वीडियो शेयर कर मजे लेते हुए अवेयरनेस फैलाया है.
दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया (Delhi Police Social Media) पर लोगों को अवेयर करती रहती है. कभी सड़क सुरक्षा को लेकर पोस्ट किया जाता है तो कभी महिला सुरक्षा पर अवेयरनेस फैलाया जाता है. अपने मजेदार पोस्ट के जरिये अवेयर करने वाली दिल्ली पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक पोस्ट किया है. जिसमें एक लड़का साइकिल पर स्टंट करता नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें- मॉनसून में क्यों हो रही है देरी? जानिए अरब सागर का चक्रवात कैसे रोक रहा है रास्ता
दिल्ली पुलिस ने किया मजेदार पोस्ट
दिल्ली पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया. जिसमें एक लड़का साइकिल पर स्टंट कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का अजीब ढंग से चलती साइकिल पर दोनों पैर हैंडल के ऊपर रखे हुए है. ऐसे में साइकिल आगे बढ़ती जा रही है. इस बीच साइकिल का बैलेंस बिगड़ जाता है. वह आगे जाकर गिर जाता है. जब उठता है तो कमर पकड़कर चलने लगता है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में सिंगर कैलाश खेर का गाना- टूटा- टूटा एक परिंदा भी बज रहा है. इस वीडियो के साथ दिल्ली पुलिस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि स्टंट करोगे तो हमेशा के लिए भौचक्के रह जाओगे.
यह भी पढ़ें- Hajj 2023: मुसलमानों के लिए क्यों जरुरी है हज? कौन सी रस्में की जाती हैं अदा, जानिए इससे जुड़ी सभी बातें
Stunts can leave you STUNNED forever!
— Delhi Police (@DelhiPolice) June 6, 2023
Be safe on the road. pic.twitter.com/rw1gOcnZEy
वीडियो पर लोगों ने भी लिए मजे
दिल्ली पुलिस द्व्रारा शेयर किये गए इस वीडियो पर लोग भी कई तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोगों ने लिखा कि ऐसा स्टंट करेंगे तो टूटेंगे ही. एक अन्य यूजर ने कहा कि भाई, ऐसे लोग अपने परिवार की फिक्र क्यों नहीं करते हैं? एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा कि ऐसे ही पोस्ट देखकर तो हम दिल्ली पुलिस के फैन हो गए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
स्टंट के चक्कर में ऐसी जगह लगी चोट कि बैठना हुआ मुश्किल, रोड पर चलने से पहले देख लें दिल्ली पुलिस का ये ट्वीट