हैलोवीन का जश्न अक्सर डरावने और अजीबोगरीब रूपों के साथ मनाया जाता है, लेकिन इस बार पश्चिमी दिल्ली से जो प्रैंक सामने आया, उसने सबको चौंका दिया. मेकअप आर्टिस्ट शैफाली नागपाल ने भूतिया लुक में पार्क में घूमने का फैसला किया. खून से सने सफेद गाउन और डरावने कॉन्टैक्ट लेंस के साथ उनका लुक देखकर पार्क में हर कोई हैरान रह गया. यह प्रैंक इतना डरावना था कि लोग उन्हें देखकर न केवल डर गए बल्कि उनकी फोटो और वीडियो भी बनानी शुरू कर दी.
डर के साए में छिपे मजे
मेकअप आर्टिस्ट शैफाली ने जब अपना भूतिया रूप धारण किया, तो वह बिल्कुल एक डरावनी कहानी की तरह लग रही थीं. उनका खून से सना सफेद गाउन, डरावनी आंखें, और खौ़फनाक लुक देखकर पार्क में लोग रुक-रुक कर उनका वीडियो बना रहे थे. बच्चे और बड़े सभी शैफाली के साथ फोटो खिंचवाने के लिए उत्सुक थे. लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा होता है जो शैफाली समेत वहां मौजूद सभी लोगों को हैरत में डाल देता है.दरअसल, पार्क के आस पास मौजूद कुत्ते अचानक उनके पीछे भागने लगते हैं .
प्रैंक में आया कुत्ते का ट्विस्ट
वीडियो में एक कुत्ता शैफाली के पीछे दौड़ता हुआ नजर आता है. शैफाली को देखकर कुत्ता अचानक उनका पीछा करने लगता है, जो कि पूरी स्थिति को और भी मजेदार बना देता है. शैफाली वीडियो में चिढ़ते हुए कहती हैं, 'कुत्ता पड़ गया मेरे पीछे.' यह कुत्ते के साथ हुआ ट्विस्ट न केवल हैरान करने वाला था, बल्कि सोशल मीडिया पर हंसी की लहर भी छोड़ गया. शैफाली ने इस मजेदार वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जिसके बाद देखते ही देखते वायरल हो गया.
सोशल मीडिया पर मिली खूब सारी प्रतिक्रियाएं
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया.कुछ लोग शैफाली की क्रिएटिविटी की सराहना कर रहे थे, तो कुछ ने इस तरह के प्रैंक के बच्चों पर असर डालने की चिंता जताई. लेकिन कुल मिलाकर, यह प्रैंक एक मजेदार और हल्का-फुल्का मनोरंजन बन गया, जिसे लोग बार-बार देख रहे थे और हंसी से लोटपोट हो रहे थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Halloween prank Video goes Viral
Viral Video: दिल्ली की सड़कों पर महंगा पड़ा Halloween प्रैंक, भूतिया रूप देख लड़की के पीछे पड़ गए कुत्ते