डीएनए हिंदी: देश के एक मशहूर होटल को एक झटके में 23 लाख का चूना लगा है. एक शख्स जहां बिना बिल दिए होटल से चला गया, वहीं अहम बात यह है कि वह शख्स होटल का सामान भी चुरा ले गया. यह शख्स यूएई (UAE) का नागरिक और अबू धाबी के शाही परिवार का कर्मचारी बताकर होटल में ठहरा. इसके अलावा वह होटल से चेक आउट करने की निर्धारित तिथि से दो दिन पहले ही चला गया. 

अहम बात यह है कि इस शख्‍स ने किराए के लिए जो चेक दिया था, वो बाउंस हो गया. होटल ने मेहमान के होटल वापस न आने पर पुलिस में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. इस दौरान ही पता चला कि वह जानबूझकर भाग गया ताकि उसे होटल का किराया न देना पड़े. वह होटल से कुछ कीमती सामान चुराकर भी ले गया है. 

ChatGPT से शख्स ने लिखवाई शशि थरूर स्टाइल लीव एप्लिकेशन, सांसद ने दिया मजेदार रिएक्शन

इस मामले में पुलिस को शक है कि उसने होटल में जो अपनी आईडी दी है, वह फेक है. होटल स्‍टाफ को विश्‍वास में लेने के लिए उसने पहले किराए के 11.5 लाख रुपये दे दिए थे. होटल स्‍टाफ को बिल्‍कुल भी शक नहीं हुआ कि वह शख्स उसे चूना लगा देगा. इस धोखेबाजी की पहचान मोहम्मद शरीफ के तौर पर हुई है.

इस लड़की ने ढिंचैक पूजा के अंदाज में गाया गाना, राहुल गांधी के लिए कही ये बात, देखें वीडियो

वहीं इस केस में शरीफ ने होटल के अधिकारियों को बताया था कि वह संयुक्त अरब अमीरात में रहता है और अबू धाबी के शाही परिवार के सदस्य शेख फलाह बिन जायद अल नाहयान के कार्यालय में काम करता है. शरीफ The Leela Palace में 1 अगस्त को आया और 20 नवंबर तक रहा था. इसके बाद वह बिना कोई जानकारी दिए गायब हो गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
delhi leela 5 star hotel scam 23 lakh unpaid bill uae abu dhabi connection
Short Title
23 लाख का बिल दिए बिना दिल्ली के 5-स्टार होटल से भागा शख्स, जानें मामले में क्यो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
delhi leela 5 star hotel scam 23 lakh unpaid bill uae abu dhabi connection
Date updated
Date published
Home Title

23 लाख का बिल दिए बिना दिल्ली के 5-स्टार होटल से भागा शख्स, जानें मामले में क्यों आ रहा का UAE नाम