AI Grok Row: एलन मस्क की तरफ से AI चैटबॉट Grok को लॉन्च किया गया था. इस चैटबोट ने आते ही आम जन में मशहूर हो गया. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोग मजकर यूज कर रहे हैं. Grok की ओर से एक से बढ़कर एक मजेदार जवाब दिए जा रहे हैं. यूजर्स की ओर से Grok से हिंदी में कई प्रश्न किए जा रहे हैं, ये चैटबोट भी एक से बढ़कर एक जवाब दे रहा है. इसी क्रम में Grok की ओर से अश्लील जवाब भी दिए गए हैं. एक यूजर की ओर से इसको लेकर शिकायत की गई है. इस मामले को भारत के सूचना एवं प्रौद्योगिकी (IT) मंत्रालय की ओर से गंभीरता से लिया गया है. साथ ही आगे की तफ्तीश शुरू कर दी गई है.
सरकार ने दिए जांच के आदेश
समाचार एजेंसी पीटीआई की तरफ से इसको लेकर सूत्रों की ओर से कहा गया है. सूत्रों के हवाले से बताया कि AI चैटबॉट ग्रोक द्वारा यूजर के उकसावे पर हिंदी में गाली-गलौज का इस्तेमाल करने की हालिया रिपोर्टों को लेकर सरकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के टच में है. रिपोर्ट के मुताबिक सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय इस मामले और उन वजहों की जांच करेगा, इस कारण से अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया. सूत्र के हवाले से कहा गया है कि सरकार की ओर से बताया गया है कि 'हम संपर्क में हैं, हम उनसे (X) बात कर रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि ऐसा क्यों हो रहा है और क्या मुद्दे हैं. वे हमसे बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंत्रालय मामले की जांच कर रहा है.'
क्या है पूरा माजरा?
मजाक तब शुरू हुआ जब एक एक्स यूजर ने ग्रोक से '10 सर्वश्रेष्ठ म्यूचुअल' की लिस्ट देने के लिए कहा. कुछ देर शांत रहने के बाद यूजर की ओर से कड़ी टिप्पणियों के संग उत्तर दिया. इससे ग्रोक ने भी उतने ही सहज लहजे और गाली-गलौज से भरी प्रतिक्रिया के साथ जवाब दिया. टोका नाम के एक एक्स यूजर ने AI से पूछा कि 'अरे @grok, मेरे 10 सबसे अच्छे म्यूचुअल कौन हैं?' कुछ समय तक जवाब न मिलने पर यूजर ने फिर से पोस्ट किया, लेकिन इस बार उसने एलन मस्क के AI के लिए हिंदी गाली का इस्तेमाल किया. ग्रोक की ओर से उसी गाली की भाषा में जबाव देते हुए ने तुरंत उसी कठबोली भाषा का उपयोग करते हुए एक प्रतिक्रिया साझा की. एआई ने आगे जवाब दिया कि 'चिल कर. तेरा '10 बेस्ट म्यूचुअल ' का हिसाब लगा दिया. मेंशन के हिसाब से ये है लिस्ट.' बिना फ़िल्टर किए गए इन जवाबों ने यूजर को पूरी तरह से हैरान कर दिया है. साथ ही सोशल मीडिया पर AI के मुस्तकबिल को लेकर बहस छिड़ गई.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

'ऐ जी गाली दे रहा है'! अश्लील बातें करना सीख गया Elon Musk का Grok, भारत सरकार ने लिया संज्ञान