डीएनए हिंदी: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर इस वक्त पूरे देश में एक अलग ही विवाद छिड़ा हुआ है. अब तक कई बड़े नेता फिल्म को बैन करने की मांग कर चुके हैं. मामले को लेकर कई शिकायत दर्ज की गई हैं. इसके अलावा एक संत ने तो शाहरुख खान को जिंदा जला देने की धमकी तक दे डाली है. लगातार बढ़ रहे इस विवाद के बीच मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स ऐसा कुछ कहते नजर आ रहे हैं जिसे सुन लोग अपना सिर पिटने पर मजबूर हो गए हैं.
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे #boycottpathaan के बीच इस वीडियो में एक शख्स ने दीपिका पादुकोण के धर्म पर सवाल उठाए हैं. वीडियो में शख्स को कहते हुए सुना जा रहा कि दीपिका मुसलमान हैं. जी हां, खुद को पटना यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर बताने वाला शख्स भड़कते हुए कहता है, 'दीपिका पादुकोण मुसलमान महिला हैं. अगर आपको पता करना है तो उसका रिपोर्ट पता कर लीजिए. दीपिका पादुकोण का लाइफ हिस्ट्री चेक कीजिए.'
यह भी पढ़ें- Pathaan Controversy: Shah Rukh Khan पर अयोध्या के संत का विवादित बयान, बोले 'उसे जिंदा जला दूंगा, आदमी लगा दिए हैं'
इधर, शख्स के मुंह से इस तरह की बात सुनने के बाद वहां खड़े रिपोर्ट ने उन्हें समझाने की लाख कोशिश की लेकिन भला वो कहां सुनने वाले थे. करीब 2 मिनट के इस पूरे वीडियो के दौरान शख्स बार-बार एक ही रट लगाता रहा. इसके बाद तो जो कुछ हुआ आप खुद ही देख लीजिए-
#DeepikaPadukone के बारे में नए खुलासे वाले इस वीडियो को देखने के बाद पटना विश्वविद्यालय को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाना चाहिए 😊pic.twitter.com/WZTyY6O3HH
— Vinod Kapri (@vinodkapri) December 20, 2022
क्यों चकरा गया ना दिमाग? फिल्म मेकर विनोद कापड़ी द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया ये वीडियो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो को देखने के बाद लोग समझ ही नहीं पा रहे हैं कि इसे लेकर भला अब क्या ही कहा जाए. दिमाग घूमाकर रख देने वाले इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'मोहल्ले में कोई इनकी हंसी नही उड़ाता होगा?' तो दूसरे ने लिखा, 'पटना विश्वविद्यालय प्रशासन को अपनी शिक्षा व्यवस्था पर गंभीरतापूर्वक विचार एवं आत्मावलोकन करना चाहिए. तीसरे ने लिखा, 'अफसोस इसपर नहीं, पटना विश्वविद्यालय पर हो रहा है.' इन सब के अलावा कई और यूजर्स भी शख्स की बात भी मजेदार अंदाज में खिल्ली उड़ाते नजर आए.
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan नहीं 'शेखर राधा कृष्ण', जब किंग खान ने खुद बदल लिया था अपना नाम, देखें Video
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि पठान मूवी के पहले गाने 'बेशर्म रंग' में दीपिका पादुकोण को भगवा रंग की बिकिनी (Deepika Padukone Bikini Controversy) पहने देखा गया है. वहीं, किंग खान ग्रीन कलर की शर्ट पहने नजर आए. ऐसे में इन रंगों को दो अलग-अलग धर्मों से जोड़कर देखा जाने लगा. सोशल मीडिया यूजर्स यहां तक कि कई बड़े नेताओं का कहना है कि कपड़ों के इन रंगों को चुनने के पीछे मेकर्स का एक अलग ही मकसद है. दीपिका के कपड़ों के रंग से हिंदुओं की ओर इशारा किया गया है जबकि हरे रंग की शर्ट पहने शाहरुख को ऐसी लड़कियों का इस्तमाल करने वाला शख्स बताया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
'Deepika Padukone मुसलमान हैं', प्रोफेसर की बात सुन चकराया लोगों का दिमाग-Video