Viral Video: हर मां-बेटी का रिश्ता खास होता है और जब एक बेटी अपनी मां के सपने को पूरा करती है तो वो पल हमेशा के लिए यादगार बन जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में एक बेटी ने अपनी मां को पेरिस की सैर कराई और वहां के मशहूर एफिल टॉवर का ऐसा नजारा दिखाया जिसे देख मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वीडियो में मां का रिएक्शन इतना प्यारा है कि जिसने भी देखा, उसका दिल पिघल गया. इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया ये वीडियो अब लाखों लोगों को भावुक कर रहा है.
इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर क्रिस्टल निकोल (@iamcrystalnicolee) ने अपनी मां के साथ एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी मां को पेरिस के ट्रिप पर ले जाती हैं. वीडियो की शुरुआत एक टेक्स्ट से होती है, 'POV: मां, जो एफिल टॉवर की दीवानी है, उसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं कि वह एफिल टॉवर के बेस्ट व्यू वाले होटल में ठहरेगी'.
खुशी से नाचने लगती हैं
इसके बाद मां-बेटी की जोड़ी कार में बैठी पेरिस की सड़कों से गुजरती है. जब मां को पहली बार दूर से एफिल टॉवर दिखाई देता है, तो वह बेहद खुश हो जाती हैं और कहती हैं, 'मैंने इसके बारे में सिर्फ पढ़ा था, अब इसे अपनी आंखों से देख रही हूं.' कुछ ही पलों में जब होटल पहुंचने पर उन्हें एहसास होता है कि एफिल टॉवर एकदम करीब है, तो वह खुशी से चौंक जाती हैं. जैसे ही वह होटल के उस कमरे में पहुंचती हैं, जिसकी बालकनी से एफिल टॉवर साफ नजर आता है, तो उनकी खुशी देखने लायक होती है. वो बालकनी में खड़ी होकर बोंजोर, बोंजोर कहते हुए नाचने लगती हैं.
यहां देखें वीडियो:
हर तरफ हो रही तारीफ
इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं और हजारों ने कमेंट कर बेटी की तारीफ की है. कई यूजर्स ने लिखा कि हर बच्चे को अपने माता-पिता के सपनों का ख्याल रखना चाहिए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

बेटी ने पूरा किया मां का सपना! दिखाया एफिल टॉवर का ऐसा नजारा.. Viral Video ने जीता सबका दिल