Viral Video: हर मां-बेटी का रिश्ता खास होता है और जब एक बेटी अपनी मां के सपने को पूरा करती है तो वो पल हमेशा के लिए यादगार बन जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में एक बेटी ने अपनी मां को पेरिस की सैर कराई और वहां के मशहूर एफिल टॉवर का ऐसा नजारा दिखाया जिसे देख मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वीडियो में मां का रिएक्शन इतना प्यारा है कि जिसने भी देखा, उसका दिल पिघल गया. इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया ये वीडियो अब लाखों लोगों को भावुक कर रहा है. 

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर क्रिस्टल निकोल (@iamcrystalnicolee) ने अपनी मां के साथ एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी मां को पेरिस के ट्रिप पर ले जाती हैं. वीडियो की शुरुआत एक टेक्स्ट से होती है, 'POV: मां, जो एफिल टॉवर की दीवानी है, उसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं कि वह एफिल टॉवर के बेस्ट व्यू वाले होटल में ठहरेगी'.

खुशी से नाचने लगती हैं 

इसके बाद मां-बेटी की जोड़ी कार में बैठी पेरिस की सड़कों से गुजरती है. जब मां को पहली बार दूर से एफिल टॉवर दिखाई देता है, तो वह बेहद खुश हो जाती हैं और कहती हैं, 'मैंने इसके बारे में सिर्फ पढ़ा था, अब इसे अपनी आंखों से देख रही हूं.' कुछ ही पलों में जब होटल पहुंचने पर उन्हें एहसास होता है कि एफिल टॉवर एकदम करीब है, तो वह खुशी से चौंक जाती हैं. जैसे ही वह होटल के उस कमरे में पहुंचती हैं, जिसकी बालकनी से एफिल टॉवर साफ नजर आता है, तो उनकी खुशी देखने लायक होती है. वो बालकनी में खड़ी होकर बोंजोर, बोंजोर कहते हुए नाचने लगती हैं.

यहां देखें वीडियो: 


यह भी पढ़ें: कानपुर में बीच सड़क पर मम्मी vs मोहब्बत! बेटे को गर्लफ्रेंड संग चाऊमीन खाते देख भड़कीं, बरसा दिए ताबड़तोड़ चांटे, Video Viral


हर तरफ हो रही तारीफ 

इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं और हजारों ने कमेंट कर बेटी की तारीफ की है. कई यूजर्स ने लिखा कि हर बच्चे को अपने माता-पिता के सपनों का ख्याल रखना चाहिए.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
daughter turned mother dream into reality by showing her magical view of the paris eiffel tower heartwarming video has now gone viral
Short Title
बेटी ने पूरा किया मां का सपना! दिखाया एफिल टॉवर का ऐसा नजारा.. Viral Video ने
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

बेटी ने पूरा किया मां का सपना! दिखाया एफिल टॉवर का ऐसा नजारा.. Viral Video ने जीता सबका दिल
 

Word Count
406
Author Type
Author