Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अपनी मां को ई-सिगरेट को पावर बैंक बताने की कोशिश कर रही है. यह वाकया तब शुरू होता है जब मां ई-सिगरेट को चार्जिंग पर देखती हैं. बेटी से पूछती हैं कि यह क्या है. जवाब में लड़की बड़ी ही चालाकी से इसे पावर बैंक बताकर मां को गुमराह करने की कोशिश करती है.
वीडियो में लड़की मां को बना रही बेवकूफ
लड़की बकायदा समझाने लगती है कि यह तार कहां लगाया जाता है और कैसे फोन चार्ज होता है, लेकिन तभी उसका भाई बीच में आ जाता है और मां से कहता है कि इसे मुंह में लगाकर देखिए. मां कन्फ्यूज होकर भाई की बात मान लेती हैं और ई-सिगरेट को मुंह में लगाकर टेस्ट करती हैं. मां इसे चखने के बाद कहती हैं कि यह पेपरमिंट जैसा स्वाद दे रहा है. इस दौरान बेटी अपने भाई को रोकने की कोशिश करती है और कहती है, पागल हो क्या? लेकिन जब मां को सच्चाई का एहसास होता है तो वह गुस्से में बेटी को डांट लगाती हैं और कहती हैं. आज इसको मार के इसका धुआं निकाल देंगे.
ये भी पढ़ें- फरार हुए कुत्ते के कारण एयरपोर्ट पर मचा हंगामा, दो रनवे किए गए बंद, ड्रोन से ली गई तलाशी
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @yourregularmom नामक अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 14 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं. वीडियो को 7 लाख से अधिक लाइक्स और हजारों कमेंट्स मिले हैं. एक यूजर ने लिखा, मैंने भी पकड़े जाने पर यही बहाना बनाया था. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, यह भारत में बैन है, इसे प्रमोट नहीं करना चाहिए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ई-सिगरेट को पावर बैंक बता रही थी बेटी, भाई ने खोली पोल, Video देख लोग बोले- आपका भाई सांप हो तो ट्रस्ट इश्यू होता है