गुजरात के गांधीनगर में दलित उत्पीड़न का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक दलित दूल्हे (Dalit groom Assaulted) को घोड़ी पर बैठना महंगा पड़ गया. दबंगों ने न सिर्फ उसे घोड़ी से उतारा बल्कि उसके साथ मारपीट भी की और बारात में बज रहे डीजे को भी बंद करा दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और चार लोगों को गिरफ्तार किया.

जानकारी के मुताबिक, मामला गांधीनगर जिले के मनसा तालुका के चाडसना गांव का है. यहां 12 जनवरी को एक दलित युवक की शादी हो रही थी. बारात में डीजे बज रहा था और सभी खुशी से नाच रहे थे. बारात में शामिल करीब 100 लोग धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे. घोड़ी पर बैठा दूल्हा भी खुशी से झूम रहा था. तभी अचानक कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और घोड़ी पर बैठे दूल्हे को नीचे खींच लिया.

घटना का वीडियो हो रहा वायरल
इसके बाद दबंगों ने जातिसूचक गालियां देते हुए दूल्हे के साथ मारपीट शुरू कर दी. डीजे को भी बंद करा दिया. पीड़ितों का कहना है कि दबंगों ने धमाकते हुए कहा कि घोड़ी पर चढ़ने का हक सिर्फ हमें है. तुम घोड़ी पर बैठकर बारात नहीं निकाल सकते. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कलोल पुल‍िस ने इस मामले में आरोप‍ियों के ख‍िलाफ IPC और अत्‍याचार अध‍िन‍ियम की अलग-अगल धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया है. डेक्‍कन हेराल्‍ड की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों की पहचान जयेशकुमार जीवनजी ठाकोर, शैलेश ठाकोर, समीरकुमार दिनेशजी ठाकोर और अश्विन कुमार ठाकोर के रूप में की गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Dalit groom pulled down from horse and beaten gandhinagar Gujarat video viral four arrested
Short Title
'घोड़ी पर बैठने का सिर्फ हमें हक', दलित दूल्हे की नहीं चढ़ने दी बारात
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
घोड़ी पर बैठे दूल्हे को नीचे खींचते हुए दंबग लोग (photo social media)
Caption

घोड़ी पर बैठे दूल्हे को नीचे खींचते हुए दंबग लोग (photo social media)

Date updated
Date published
Home Title

'घोड़ी पर बैठने का हक सिर्फ हमें है', दलित दूल्हे की नहीं चढ़ने दी बारात, बंद कराया DJ

Word Count
351
Author Type
Author